बहराइच: डीएम ने विद्यालयों का किया निरीक्षण, नकल की सूचना पर नपेंगे केंद्र व्यवस्थापक

बहराइच। जिलाधिकारी ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के साथ बोर्ड परीक्षा के सुचिता का जायजा लिया। साथ ही नकल विहीन परीक्षा पर बल दिया जिले के 104 केंद्रों पर इंटर और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा चल रही है। गुरुवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा का शहर के महाराज सिंह इंटर कालेज में डीएम दिनेश चंद्र और …
बहराइच। जिलाधिकारी ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक के साथ बोर्ड परीक्षा के सुचिता का जायजा लिया। साथ ही नकल विहीन परीक्षा पर बल दिया जिले के 104 केंद्रों पर इंटर और हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा चल रही है। गुरुवार को इंटरमीडिएट की परीक्षा का शहर के महाराज सिंह इंटर कालेज में डीएम दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने निरीक्षण किया।
डीएम ने सीसीटीवी, प्रश्न पत्र के रख रखाव और उत्तर पुस्तिकाओं के शील करने की प्रक्रिया देखी। इसके बाद जिलाधिकारी और एसपी चिलवरिया में स्थित भानीरामका इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि कहीं भी नकल की सूचना मिली तो सीधे केंद्र व्यवस्थापक जिम्मेदार होंगे। इस दौरान एसडीएम सदर सौरभ गंगवार समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: ग्रामीण ने विद्यालय की भूमि पर लगे पेड़ को काटकर जमाया कब्जा, प्रधानाध्यापक ने की थाने में शिकायत