वाराणसी: समरसता का साक्षी बना काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, पीएम नरेंद्र मोदी का सपना हुआ पूरा

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वप्न गुरुवार को इस दृष्टिकोण से साकार होता दिखा कि उनके संसदीय क्षेत्र और भोलेनाथ की नगरी काशी में छुआछूत मिटती हुई एवं समरसता आती दिखी। यह एक ऐसा ऐतिहासिक पल था जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच तथा भारतीय क्रिश्चियन मंच के मुख्य संरक्षक …
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वप्न गुरुवार को इस दृष्टिकोण से साकार होता दिखा कि उनके संसदीय क्षेत्र और भोलेनाथ की नगरी काशी में छुआछूत मिटती हुई एवं समरसता आती दिखी।
यह एक ऐसा ऐतिहासिक पल था जब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच तथा भारतीय क्रिश्चियन मंच के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार ने बड़ी तादाद में दलितों एवं आदिवासियों को साथ लेकर मंदिर में प्रवेश किया।
यह भी पढ़ें-गुजरात: नेहरू के बारे में बीजेपी नेता की टिप्पणी के बाद विधानसभा में हंगामा