अयोध्या: गेहूं खरीद को लेकर आज होगी शासन के दावों की परख

अयोध्या। गेहूं खरीद को लेकर खाद्य व विपणन विभाग का गजब हाल सामने आया है। वह भी तब जब मुख्यमंत्री की ओर से 1 अप्रैल से शुरू हो रही खरीद को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं। खुलासा हुआ है कि उठान के लिए विभाग की ओर से गुरुवार को लाटरी निकाली जा रही है। …
अयोध्या। गेहूं खरीद को लेकर खाद्य व विपणन विभाग का गजब हाल सामने आया है। वह भी तब जब मुख्यमंत्री की ओर से 1 अप्रैल से शुरू हो रही खरीद को लेकर कई निर्देश दिए गए हैं। खुलासा हुआ है कि उठान के लिए विभाग की ओर से गुरुवार को लाटरी निकाली जा रही है। सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक अप्रैल से खरीद को लेकर दावों और इंतजाम में कितना फर्क होगा। हालांकि विभाग का दावा है कि सभी 50 क्रय केन्द्रों पर खरीद को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गईं हैं।
खाद्य व विपणन विभाग की ओर से सप्ताह भर पहले ही खरीद को लेकर सभी तैयारियां के मुकम्मल होने का दावा किया गया था। गुरूवार को जानकारी की गई तो पता चला है विभाग की ओर से उठान को लेकर आज लाटरी निकाली जा रही है। डिप्टी आरएमओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि गोदामों से उठान के ठेकेदारों की लाटरी निकाली जा रही है। उन्होंने बताया कि लाटरी में विलम्ब जरूर हुआ है लेकिन उठान में दिक्कत नहीं आयेगी। उन्होंने दावा किया कि शासन के निर्देशों के अनुरूप खरीद होगी, किसानों को दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
क्रय केन्द्र न बनने से किसान परेशान
गोसाईंगंज कस्बे के पश्चिमी सिरे पर स्थित साधन सहकारी समिति को इस बार गेहूं खरीद का सेंटर नहीं मिला है।जिसके कारण इस बार किसानों को अपनी उपज बेचने में काफी परेशानियां उठानी पड़ेगी। सेंटर एलाट न होने की पुष्टि प्रभारी रामआशीष वर्मा ने भी की है। बीते चार सालों से सोसायटी को गेहू क्रय केंद्र बनाया जाता रहा है और किसान सुगमता से इस केंद्र पर अपनी उपज बेचते थे। लेकिन इस बार सेंटर न मिलने से सैकड़ों किसानों को दूर क्रय केन्द्र पर जाना होगा। किसान रामतेज और अशोक सिंह ने बताया कि यहां क्रय केन्द्र बनाए जाने के लिए विभाग को प्रार्थना पत्र भी दिया गया था लेकिन फिर भी नहीं बनाया गया।