लखनऊ: पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति की प्रॉपर्टी पर चलेगा योगी का बुलडोजर, अवैध निर्माण को किया जाएगा ध्वस्त

लखनऊ: पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति की प्रॉपर्टी पर चलेगा योगी का बुलडोजर, अवैध निर्माण को किया जाएगा ध्वस्त

बांदा।  उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 सरकार आते ही योगी का बुलडोजर एक्शन मोड में आ गया है। लखनऊ से लेकर बाराबंकी और अब बांदा में योगी का बुलडोजर चलने वाला है। बांदा विकास प्राधिकरण ने तिंदवारी से पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति  पर अपना शिकंजा कस दिया है। प्राधिकरण द्वारा जारी नोटिस में चार मंजिला …

बांदा।  उत्तर प्रदेश में योगी 2.0 सरकार आते ही योगी का बुलडोजर एक्शन मोड में आ गया है। लखनऊ से लेकर बाराबंकी और अब बांदा में योगी का बुलडोजर चलने वाला है। बांदा विकास प्राधिकरण ने तिंदवारी से पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति  पर अपना शिकंजा कस दिया है।

प्राधिकरण द्वारा जारी नोटिस में चार मंजिला मकान और कार्यालय में हुए अवैध निर्माण का ब्यौरा देते हुए 7 अप्रैल को पेश होने को कहा गया है। नोटिस में कहा गया है कि अगर प्रजापति 7 अप्रैल तक ब्यौरा देने में असफल होते हैं तो यह इमारतें ढहा दी जाएंगी।

बृजेश प्रजापति को बगैर नक्शा पास कराए अवैध निर्माण कराने के मामले में नोटिस थमा दी है। बृजेश इस बार सपा से चुनाव लड़े थे पर हार गए थे। बृजेश प्रजापति ने नोटिस को खुद अपने सोशल मीडिया एकाउंट से पोस्ट किया और सरकार पर तंज कसते हुए लोगों को इसकी जानकारी दी।

इस मकान में सपा नेता बृजेश प्रजापति अपना कार्यालय बनाये हुए हैं व इसी में रहते हैं। बृजेश ने विधानसभा चुनाव के पहले सपा जॉइन की थी। और 9 मार्च को इवीएम को लेकर सपाइयों के हंगामे में खुद डीएम की गाड़ी चेक की थी जिस पर डीएम से बहस भी हुई थी।

पढ़ें- UP Board Paper Leak: 12वीं के अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में DIOS ब्रजेश मिश्रा समेत 17 आरोपी गिरफ्तार