बरेली: क्राइम कंट्रोल करने के लिए अब पुलिस की नजर किराएदारों पर, सभी का होगा सत्यापन, संजय नगर से हो चुकी है शुरूआत

बरेली: क्राइम कंट्रोल करने के लिए अब पुलिस की नजर किराएदारों पर, सभी का होगा सत्यापन, संजय नगर से हो चुकी है शुरूआत

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में क्राइम कंट्रोल करने के लिए अब बरेली पुलिस की नजर किराएदारों पर है। शहर में जितने भी किराएदार रह रहे है। उन सभी का सत्यापान कराया जाएगा। इसकी शुरूआत भी हो चुकी है। सबसे पहले संजय नगर में रहने वाले किराएदारों का सत्यापान कराया जा रहा है। …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में क्राइम कंट्रोल करने के लिए अब बरेली पुलिस की नजर किराएदारों पर है। शहर में जितने भी किराएदार रह रहे है। उन सभी का सत्यापान कराया जाएगा। इसकी शुरूआत भी हो चुकी है। सबसे पहले संजय नगर में रहने वाले किराएदारों का सत्यापान कराया जा रहा है। इसके बाद शहर में अन्य जगहों पर रहने वाले किराएदारों का भी सत्यापन किया जाएगा।

आपराधिक प्रवृति के ज्यादा लोग जहां, वहां पहले सत्यापन
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि जिन थाना क्षेत्रों में क्राइम ज्यादा होता है। वहां पर रहने वाले किरायदारों का सत्यापान पहले कराया जाएगा। इसके बाद उससे कम क्राइम वाले थाने। इसी तरह से बरेली के सभी थाना क्षेत्रों में रहने वाले किराएदारों का सत्यापान होगा। जिससे बरेली में बाहर से आए हुए सभी लोगों का डाटा पुलिस के संज्ञान में होगा।

कैसे होगा सत्यापन?
एसएसपी के मुताबिक सभी किराएदारों से एक फार्म भरवाया जाएगा। जिसमें उनके मूल निवास की जानकारी होगी। इसके बाद उस फार्म की मदद से किराएदार के संबंधित थाने से उसकी जांच कराई जाएगी। देखा जाएगा कि कहीं उसका कोई क्राइम रिकॉर्ड तो नहीं। इसी तरह से सभी का सत्यापन होगा।

नौकरों के भी सत्यापन का प्लान
पुलिस के मुताबिक बरेली में जो भी लोग किसी के घर या दुकान में नौकर का काम करते है। उनके भी सत्यापन की तैयारी चल रही है। हालांकि अभी तक इसकी शुरूआत नहीं हुई है। मगर किराएदारों के सत्यापन के बाद इस प्लान को भी जल्द अमल में लाया जाएगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा डाटा पुलिस के पास एकत्र हो सके। इसका फायदा यह होगा कि बरेली में क्राइम को काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकेगा।

 

इसे भी पढ़ें-

भतवंत मान का एक्शन मोड जारी, निजी स्कूलों की फीस बढ़ाने पर लगाई रोक