मुरादाबाद : डकैत कलुआ ने सजा से बचने के लिए बनवाए फर्जी पहचान पत्र, गिरफ्तार

मुरादाबाद : डकैत कलुआ ने सजा से बचने के लिए बनवाए फर्जी पहचान पत्र, गिरफ्तार

मुरादाबाद,अमृत विचार। आठ साल से फरार चल रहे मेंहदी का चौराहा असालत पुर निवासी कुख्यात बदमाश कलुआ को आखिरकार गलशहीद थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फर्जी पहचान पत्र बनवाकर यह बदमाश सजा से बचने के लिए इधर-उधर छिपता फिर रहा था। इस बदमाश के खिलाफ लूट, डकैती, मारपीट और राहजनी के अलावा शस्त्र …

मुरादाबाद,अमृत विचार। आठ साल से फरार चल रहे मेंहदी का चौराहा असालत पुर निवासी कुख्यात बदमाश कलुआ को आखिरकार गलशहीद थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फर्जी पहचान पत्र बनवाकर यह बदमाश सजा से बचने के लिए इधर-उधर छिपता फिर रहा था। इस बदमाश के खिलाफ लूट, डकैती, मारपीट और राहजनी के अलावा शस्त्र अधिनियम में दो दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इसके खिलाफ गलशहीद थाने में ही काफी समय से हिस्ट्रीशीट खुली हुई है।

दरोगा योगेश कुमार मलिक ने बताया कि आठ साल पहले इस बदमाश के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अदालत में सजा होनी थी, लेकिन उसी समय यह फरार हो गया। तब से यह अलग अलग नाम पते के आधार पर छिपता फिर रहा था। इसके खिलाफ अदालत से कुर्की वारंट भी जारी हो चुका है।

उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि यह बदमाश किसी वारदात की फिराक में है और संभल चौराहे के पास देखा गया है। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर इसे दबोच लिया और अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान जब इसकी तलाशी हुई तो इसकी जेब से दो अलग अलग नाम और पते के आधार कार्ड मिले हैं। इन दोनों आधार कार्ड पर इसकी फोटो लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : कारोबार में ससुराल से एक लाख रुपये का सहयोग नहीं मिलने पर पत्नी को दिया तलाक

ताजा समाचार

दूसरे का प्लॉट दिखाकर कारोबारी से ठगे 16.78 लाख रुपये : रजिस्ट्रार कार्यालय से पता चली हकीकत
प्रयागराज: संभल हिंसा की जांच के लिए सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में SIT का गठन करने की मांग
पीलीभीत: इससे अच्छे तो गांव! नगर पंचायत बनने के बाद भी नौगवां पकड़िया में बदहाली कायम
Kanpur: हैलट अस्पताल के दो डॉक्टरों समेत 21 लोगों पर एफआईआर दर्ज, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
अयोध्या में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,  90 दुकानों का हुआ चालान.. 70 ई-रिक्शा पाये गये बाहरी
पीलीभीत: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, काम निपटाकर लौटते वक्त हुआ हादसा