मुरादाबाद : डकैत कलुआ ने सजा से बचने के लिए बनवाए फर्जी पहचान पत्र, गिरफ्तार
मुरादाबाद,अमृत विचार। आठ साल से फरार चल रहे मेंहदी का चौराहा असालत पुर निवासी कुख्यात बदमाश कलुआ को आखिरकार गलशहीद थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फर्जी पहचान पत्र बनवाकर यह बदमाश सजा से बचने के लिए इधर-उधर छिपता फिर रहा था। इस बदमाश के खिलाफ लूट, डकैती, मारपीट और राहजनी के अलावा शस्त्र …
मुरादाबाद,अमृत विचार। आठ साल से फरार चल रहे मेंहदी का चौराहा असालत पुर निवासी कुख्यात बदमाश कलुआ को आखिरकार गलशहीद थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फर्जी पहचान पत्र बनवाकर यह बदमाश सजा से बचने के लिए इधर-उधर छिपता फिर रहा था। इस बदमाश के खिलाफ लूट, डकैती, मारपीट और राहजनी के अलावा शस्त्र अधिनियम में दो दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इसके खिलाफ गलशहीद थाने में ही काफी समय से हिस्ट्रीशीट खुली हुई है।
दरोगा योगेश कुमार मलिक ने बताया कि आठ साल पहले इस बदमाश के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत अदालत में सजा होनी थी, लेकिन उसी समय यह फरार हो गया। तब से यह अलग अलग नाम पते के आधार पर छिपता फिर रहा था। इसके खिलाफ अदालत से कुर्की वारंट भी जारी हो चुका है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि यह बदमाश किसी वारदात की फिराक में है और संभल चौराहे के पास देखा गया है। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर इसे दबोच लिया और अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान जब इसकी तलाशी हुई तो इसकी जेब से दो अलग अलग नाम और पते के आधार कार्ड मिले हैं। इन दोनों आधार कार्ड पर इसकी फोटो लगी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें : कारोबार में ससुराल से एक लाख रुपये का सहयोग नहीं मिलने पर पत्नी को दिया तलाक