लखनऊ: राजधानी में एक्शन मोड में आया योगी सरकार का बुलडोजर, अवैध निर्माण को किया गया ध्वस्त

लखनऊ। यूपी में योगी सरकार की वापसी के बाद अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलने का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे के अंदर राजधानी के साध बाराबंकी में बुलडोजर एक्शन मोड में रहा। जहां लखनऊ के सरोजनीनगर तहसील स्थित ग्राम बिजनौर में 12 बीघा भूमि पर किए गए अवैध निर्माणों को बुलडोजर चलाकर …
लखनऊ। यूपी में योगी सरकार की वापसी के बाद अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलने का सिलसिला शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे के अंदर राजधानी के साध बाराबंकी में बुलडोजर एक्शन मोड में रहा। जहां लखनऊ के सरोजनीनगर तहसील स्थित ग्राम बिजनौर में 12 बीघा भूमि पर किए गए अवैध निर्माणों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया वहीं आज फिर से एलडीए की बड़ी कार्रवाई हुई है। हजरतगंज में प्रग नारायण रोड पर याजदान बिल्डर्स के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया गाय।
लखनऊ विकास प्राधिकरण ने बुधवार को हजरतगंज क्षेत्र स्थित बालू अड्डा क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ बुलडोजर चलाया है। एलडीए ने अपार्टमेंट के कई फ्लोर को तोड़ दिया है। प्रवर्तन जॉन 6 के स्टाफ तथा पुलिस बल की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई है।
एलडीए के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि बुधवार को सुबह 10:30 बजे बिल्डिंग को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई है, उन्होंने बताया कि साल 2016 में एलडीए ने इस बिल्डिंग को तोड़ने का आदेश दिया था, जिसके खिलाफ बिल्डर ने कमिश्नर के यहां अपील की थी , लेकिन वह अपील खारिज कर दी गई है, जिसके बाद निर्माण को तोड़ने का काम किया जा रहा है।
वही बिल्डर के एडवोकेट आसिफ के मुताबिक एलडीए की तरफ से बिल्डिंग को तोड़ने के लिए सालों पहले नोटिस जारी किया गया था, उसके खिलाफ हमने अपील की थी, हमारी सेकंड अपील हाईकोर्ट में दायर की गई है, जिसकी सुनवाई आज होनी है, लेकिन उस नोटिस को एलडीए के अधिकारी रिसीव नहीं कर रहे हैं।