लखनऊ: विधानसभा में राजा भैया ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, ठहाकों से गूंज उठा पूरा सदन

लखनऊ। विधानसभा के नए अध्यक्ष सतीश महाना को बधाई देने के मौका पर सभी नेताओं ने दलीय राजनीति से बाहर निकलकर खूब हंसी-मजाक किया। इस अवसर पर सीएम योगी, नेता विपक्ष अखिलेश यादव सहित तमाम दलों के नेता ने महाना की प्रशंसा की। जनता दल लोकतांत्रिक अध्यक्ष राजा भैया ने भी अपनी बात रखी और …
लखनऊ। विधानसभा के नए अध्यक्ष सतीश महाना को बधाई देने के मौका पर सभी नेताओं ने दलीय राजनीति से बाहर निकलकर खूब हंसी-मजाक किया। इस अवसर पर सीएम योगी, नेता विपक्ष अखिलेश यादव सहित तमाम दलों के नेता ने महाना की प्रशंसा की।
जनता दल लोकतांत्रिक अध्यक्ष राजा भैया ने भी अपनी बात रखी और भाजपा-सपा की जंग में दूसरे दलों के हुए हाल को कबीर के दोहे के जरिए व्यक्त किया। राजा भैया की इस बात पर विधानसभा में जमकर ठहाके लगे। राजा भैया ने यहां विधानसभा अध्यक्ष को अपने अंदाज में बधाई दी और फिर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर कटाक्ष भी कर दिया।
राजा भैया ने कहा कि एक लंबे समय से आपका कार्यकाल, आपकी कार्यशैली और आपका व्यवहार देखने को अवसर मिल रहा है। 29 वर्ष हो गए हैं कि हम लोग साथ-साथ बैठे हैं। ऐसे में आपको कोई ये सलाह दे कि हमारे ऊपर भी नजर डालें… इसका औचित्य मैं अभी महसूस नहीं कर रहा हूं। क्योंकि हर दल के नेता ने आप पर विश्वास किया है, इसलिए हम मानकर चल रहे हैं कि आपकी नजर, आपका अनुग्रह और अवसर की समानता हम सबको मिलेगी।
राजा भैया ने कहा कि यह मेरा पहला ध्यानाकर्षण समझ लीजिए, सलाह देने योग्य तो हम नहीं है। मगर सियासी दलों पर आप संख्यावार जाएं तो या तो आपके (योगी) सहयोगी जीते हैं या आपके (अखिलेश) सहयोगी जीते हैं।
फिर राजा भैया ने कबीर दास जी का एक दोहा सुनाया, उन्होंने कहा कि चलती चक्की देख के दिया कबीरा रोए, दो पाटन के बीच में साबुत बचा ना कोई। एक छोटी सी तादाद, जिसमें मोना जी भी है, उमाशंकर जी भी हैं, जनसत्ता दल भी है, काफी छोटी संख्या 5 सदस्यों की है, तो इधर भी कृपादृष्टि रहे। राजा भैया की इस पर सदन ठहाकों से गूँज उठा।
पढ़ें- आज से ग्रेटर नोएडा में ‘चमकेगा’ मुरादाबादी पीतल, फेयर में शहर के 700 से अधिक निर्यातक लेंगे हिस्सा