बरेली: नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने समारोह में ली शपथ

बरेली: नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने समारोह में ली शपथ

आंवला, अमृत विचार । तहसील सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि रेनू अग्रवाल जिला एवं सत्र न्यायाधीश बरेली रही और उन्होंने आंवला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महासचिव को शपथ दिलाई। इसके साथ ही समस्त नई कार्यकारिणी को बार काउंसलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिरीष मेहरोत्रा एडवोकेट ने शपथ दिलाई। …

आंवला, अमृत विचार । तहसील सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि रेनू अग्रवाल जिला एवं सत्र न्यायाधीश बरेली रही और उन्होंने आंवला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महासचिव को शपथ दिलाई। इसके साथ ही समस्त नई कार्यकारिणी को बार काउंसलिंग ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिरीष मेहरोत्रा एडवोकेट ने शपथ दिलाई।

इस दौरान उन्होंने सभी को अधिवक्ताओं से जुड़ी जानकारियां दी। इस दौरान सीजेएम अतुल चौधरी, जेएम प्रथम, जेएम द्बितीय, बरेली बार के अध्यक्ष और महासचिव, वरिष्ठ अधिवक्ता, उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी आदि ने अपने अपने विचार रखें। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता निर्दोष चतुर्वेदी ने किया।

कार्यक्रम के अंत में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रेनू अग्रवाल ने सभी अधिवक्ताओं और बेंच के बीच सामंजस्य बनाकर काम करने और अनुशासन में रहकर कार्य करने की सलाह दी और सभी का धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में समस्त अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: पेड़ काटने के बजाय उस पर रेडियम पेंट कराएं

ताजा समाचार

बांग्लादेशियों की पहचान कर हटाएं अवैध बस्तियां, महापौर ने रेल प्रबंधकों को लिखा पत्र, नगर की सुरक्षा के लिए बताया खतरा
अमरोहा: इंटरमीडिएट में साक्षी का प्रदेश में दूसरा स्थान, जताई खुशी
इंफ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड पूर्व डॉयरेक्टर ने भांजे संग मिलकर हड़पे 5 करोड़, ग्राहकों को दी गयी जाली रसीदें, रिपोर्ट दर्ज
Nigeria Shooting: उत्तर-पश्चिमी नाइजीरिया में सोने की खदान वाले गांव पर हमला, 20 की मौत, दर्जनों लोग घायल
पाकिस्तान ने फिर किया अपने नापाक इरादों को अनजाम देने की कोशिश,भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया
26 अप्रैल का इतिहास: चंद्रमा की सतह पर पहली बार उतरा  ‘रेंजर-4’ अंतरिक्ष यान