उत्तराखंड: प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में एंकरिंग करेंगे नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी के छात्र देवांग

हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित ‘परीक्षा में चर्चा’ कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी, नैनीताल के 11वीं के छात्र देवांग ब्रजवासी एंकर की भूमिका निभाएंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में नैनीताल के इस छात्र का चयन होने से जिले का नाम रोशन हुआ है। यह कार्यक्रम देश में प्रसारित किया जाएगा। जवाहर नवोदय …
हल्द्वानी, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित ‘परीक्षा में चर्चा’ कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय सुयालबाड़ी, नैनीताल के 11वीं के छात्र देवांग ब्रजवासी एंकर की भूमिका निभाएंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में नैनीताल के इस छात्र का चयन होने से जिले का नाम रोशन हुआ है। यह कार्यक्रम देश में प्रसारित किया जाएगा।
जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य व छात्र के मार्गदर्शक राज सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से छात्र-छात्राओं की एकरिंग रिकॉर्ड कर भेजी गई थी। इसमें विद्यालय के छात्र देवांग का चयन हुआ है। छात्र को कार्यक्रम की तैयारी के लिए विद्यालय समिति मुख्यालय से रवाना कर दिया गया है। यह कार्यक्रम एक अप्रैल को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से प्रसारित होगा। विद्यालय के सभी शिक्षकों और छात्रों ने देवांग को बधाई दी है।