Russia-Ukraine War : तुर्की में चर्चा करने जा रहे हैं रूस और यूक्रेन, जेलेंस्की ने कहा- हम बिना किसी विलंब के शांति चाहते हैं

Russia-Ukraine War : तुर्की में चर्चा करने जा रहे हैं रूस और यूक्रेन, जेलेंस्की ने कहा- हम बिना किसी विलंब के शांति चाहते हैं

ल्वीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रविवार की रात देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि तुर्की में रूस के साथ इस सप्ताह होने जा रही बातचीत में प्राथमिकता ‘‘यूक्रेन की संप्रभुता और भूभागीय अखंडता’’ पर केंद्रित होगी। जेलेंस्की ने कहा ‘‘हम वास्तव में, बिना किसी विलंब के, शांति चाहते हैं। तुर्की में …

ल्वीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रविवार की रात देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि तुर्की में रूस के साथ इस सप्ताह होने जा रही बातचीत में प्राथमिकता ‘‘यूक्रेन की संप्रभुता और भूभागीय अखंडता’’ पर केंद्रित होगी। जेलेंस्की ने कहा ‘‘हम वास्तव में, बिना किसी विलंब के, शांति चाहते हैं। तुर्की में आमने-सामने होने जा रही बातचीत एक अवसर है और जरूरत भी। यह बुरा नहीं है। आइये, देखें कि परिणाम क्या मिलते हैं।’’

उन्होंने कहा ‘‘मैं दूसरे देशों की संसद से लगातार अपील करूंगा और उन्हें घेरेबंदी वाले मारियुपोल जैसे शहरों के भयावह हालात की याद दिलाऊंगा।’’ यूक्रेन के सशस्त्र बलों को धन्यवाद देते हुए जेलेंस्की ने कहा कि कब्जाए जा चुके शहरों को वे वापस ले रहे हैं और ‘‘कुछ हिस्सों में तो वे आगे भी बढ़ रहे हैं। यह अत्यंत सराहनीय है।’’

रविवार को इससे पहले, जेलेंस्की ने संवाददाताओं से कहा कि तटस्थता – और नाटो से बाहर रहने के लिए सहमति – के मुद्दे पर, देश से रूसी सैनिकों की वापसी के बाद यूक्रेन के मतदाताओं से जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें : Ukraine Russia War : यूक्रेन के कई शहरों पर मिसाइलों से हमला, जेलेंस्की का दावा- रूस ने मारियुपोल के 2000 बच्चों की चोरी की