बाराबंकी: बजबजा रही हैं नालियां, नदारद हैं सफाई कर्मी

बाराबंकी: बजबजा रही हैं नालियां, नदारद हैं सफाई कर्मी

बाराबंकी। देवा ब्लॉक की ग्राम पंचायत अटवटमऊ मजरे पलटा में बीते 5 माह से सफाई कर्मचारी नदारद है। जिससे गांव के रास्तों व नालियों की साफ सफाई नहीं हो रही है। इन्हीं कारणों से गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है नालियां बज बजा रही ग्रामीण अपने आप से नाली का कचरा निकालने को …

बाराबंकी। देवा ब्लॉक की ग्राम पंचायत अटवटमऊ मजरे पलटा में बीते 5 माह से सफाई कर्मचारी नदारद है। जिससे गांव के रास्तों व नालियों की साफ सफाई नहीं हो रही है। इन्हीं कारणों से गांव में गंदगी का अंबार लगा हुआ है नालियां बज बजा रही ग्रामीण अपने आप से नाली का कचरा निकालने को मजबूर है।

ग्राम पंचायत अटवटमऊ के मजरे पलटा में रामकुमार सफाई कर्मचारी के रूप में नियुक्त है जो पिछले 5 महीने से निर्वाचन की ड्यूटी में लगातार चल रहे हैं। जिसके कारण यह गांव बिना सफाई कर्मचारी के गंदगी की भेंट चढ़ता जा रहा है।

परंतु देवा विकासखंड के अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंगती कि जब कर्मचारी से दूसरी जगह ड्यूटी कराई जा रही है तो उसकी जगह अन्य कर्मचारी को यहां पर भेज कर या तैनात कर गांव की साफ सफाई कराई जाए। जिसका जिम्मा ना तो खंड विकास अधिकारी ले रहे हैं ना ग्राम पंचायत के सेक्रेटरी संभाल रहे लापरवाही के कारण गांव में गंदगी बढ़ती जा रही है जिससे अनेकों प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने का खतरा बढ़ता जा रहा है जिले के उच्च अधिकारी से लगाकर ब्लॉक के अधिकारी तक इन सब बातों को जानते हुए भी मौन साधे हैं।

जबकि भारत के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का सपना है कि स्वच्छता मिशन के अंतर्गत गंदगी के प्रति अभियान चलाया जाए और साफ सफाई की जाए पर प्रधानमंत्री जी के सपनों को करारी चोट पहुंचा रहे हैं खंड विकास अधिकारी देवा। इस संबंध में ग्रामीणों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत देवा ब्लॉक के उच्च अधिकारियों से की परंतु वहां से यही जवाब मिला कि जब सफाई कर्मचारी की ड्यूटी निर्वाचन में लगी है तो साफ सफाई कौन करें।

पढ़ें-बंगाल में एक व्यक्ति ने पत्नी, दो बच्चों को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट

ताजा समाचार

प्रयागराज: परिषदीय स्कूलों में 2012 के विज्ञापन के अनुसार भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग खारिज
लखनऊ: वक्फ विधेयक पारित होने पर मुस्लिम नेताओं व संगठनों की प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या कहा?
प्रयागराज: गरीबों की जमीन पर जबरन कब्जा करने के मामले में इरफान सोलंकी को मिली सशर्त जमानत
हरदोई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा एक्शन, सीएचसी में तैनात दो नर्सों को हटाया, डॉक्टर पर भी हो सकती है कार्रवाई
हरदोई एसपी का बड़ा एक्शन, कछौना थाने के एसएचओ निलंबित, 8 इंस्पेक्टर और 7 एसआई बदले
संभल : सांसद बर्क ने जामा मस्जिद के सदर से कहा था- मत होने देना सर्वे