हरदोई: माता महाअष्टमी के दिन मासूम कन्या को सुलाया मौत की नींद! सूखे कुएं में पड़ा मिला शव

हरदोई: माता महाअष्टमी के दिन मासूम कन्या को सुलाया मौत की नींद! सूखे कुएं में पड़ा मिला शव

हरदोई। एक तरफ माता महा अष्टमी के दिन मन्दिरों में मां अष्टमी की पूजा-अर्चना हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ एक मासूम कन्या को मौत की नींद सुला कर उसका शव सूखे पड़े कुएं में फेंक दिया गया। मल्लावां कोतवाली के कंथरी गांव में हुई इस तरह की वारदात से लोगों में सनसनी फैल गई …

हरदोई। एक तरफ माता महा अष्टमी के दिन मन्दिरों में मां अष्टमी की पूजा-अर्चना हो रही थी, वहीं दूसरी तरफ एक मासूम कन्या को मौत की नींद सुला कर उसका शव सूखे पड़े कुएं में फेंक दिया गया। मल्लावां कोतवाली के कंथरी गांव में हुई इस तरह की वारदात से लोगों में सनसनी फैल गई है। पुलिस जांच कर रही है।

बताया गया है कि मल्लावां कोतवाली के कंथरी गांव में कुछ बच्चे सूखे पड़े कुएं के आसपास खेल रहे थे। इसी बीच किसी बच्चे ने कुएं में झांका तो वहां उसे मासूम बच्चा पड़ा हुआ दिखाई दिया। इस तरह की खबर जंगल में लगी आग की तरह फ़ैल गई। देखते ही देखते कुएं के आसपास भीड़ लग गई। वहां पहुंची पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाल कर उसे अपने कब्ज़े में ले लिया।

गांव वालों का मानना है कि मासूम कन्या के जन्म लेते ही उसकी हत्या करने के बाद शव कुएं में फेंक दिया गया। देखने से ऐसा लग रहा था कि कन्या स्वस्थ थी। मासूम कन्या का शव उस दिन पाया गया जिस दिन मन्दिरों में मां अष्टमी की पूजा-अर्चना की जा रही थी। कही-,कही पर कन्याओं को भोजन भी कराया जा रहा था।

माता महा अष्टमी वाले दिन मासूम कन्या के साथ किए गए इस वहशियाना बर्ताव पर हर कोई थू-थू कर रहा है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: बहराइच: अनुपस्थित मिले स्टेटिक मजिस्ट्रेट से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण, मचा हड़कंप