योगी सरकार 2.0: शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न, दो डिप्टी सीएम, 18 कैबिनेट मंत्री, 12 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

योगी सरकार 2.0: शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न, दो डिप्टी सीएम, 18 कैबिनेट मंत्री, 12 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

लखनऊ। योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हो गया है। योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली है। इसके बाद केशव मौर्य और बृजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। फिर 50 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। कुल 52 सदस्यीय मंत्रिमंडल में 18 कैबिनेट, 12 स्वतंत्र …

लखनऊ। योगी 2.0 सरकार के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न हो गया है। योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली है। इसके बाद केशव मौर्य और बृजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। फिर 50 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। कुल 52 सदस्यीय मंत्रिमंडल में 18 कैबिनेट, 12 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री हैं। पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सतीश महाना, मोहसिन रजा समेत पिछली सरकार के 20 मंत्रियों को इस सरकार में जगह नहीं मिली है।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल स्टेडियम पहुंचे। पीएम के स्टेडियम पहुंचने के महज 2 मिनट के अंदर शपथ समारोह शुरू हुआ। कई विधायकों ने मंत्रीपद की शपथ लेने के बाद भारत माता जय के नारे लगाए।

योगी मंत्रिमंडल में दानिश आजाद अंसारी रहे अकेले मुस्लिम चेहरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ ने शपथ ले ली है। योगी मंत्रीमंडल में दानिश आजाद अंसारी को मंत्री बनाया गया है। 34 साल के दानिश आजाद अंसारी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश महामंत्री हैं।

शाम सात बजे होगी योगी मंत्रिमंडल की पहली बैठक

योगी आदित्यनाथ के साथ ही 52 मंत्रियों ने शपथ ली है। वहीं आज शाम सात बजे योगी मंत्रिमंडल की बैठक होगी।

जश्न में डूबे ब्रजेश समर्थक

शपथ ग्रहण के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के आवास पर जश्न मनाया गया। इस दौरान डिप्टी सीएम के आवास के बाहर आतिशबाजी भी की गई।

योगी की नई टीम में 5 महिला विधायकों को बनाया गया मंत्री

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। योगी आदित्‍यनाथ के साथ उनके 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली है। योगी की नई टीम में 5 महिला विधायकों को भी मौका मिला है। योगी के नए मंत्रिमंडल में बेबी रानी मौर्य को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है। गुलाब देवी, प्रतिभा शुक्ला, रजनी तिवारी और विजय लक्ष्मी गौतम को राज्यमंत्री बनाया गया है।

पीएम मोदी ने योगी मंत्रिमंडल के साथ खिंचवाई फोटो

योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रियों के साथ सामूहिक फोटो खिंचवाई। इसके बाद उन्‍होंने मंत्रियों से बात भी की। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह में आए कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का अभिवादन किया। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान स्‍टेडियम में भारत माता की जय, वंदे मातरम, योगी-मोदी जिंदाबाद के नारे लगते रहे।

रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी और विजय लक्ष्मी गौतम ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली। 

सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला और राकेश राठौर गुरू ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।

संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक और सुरेश राही ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली।

अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद और मनोहर लाल मन्नू कोरी ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली

मयंकेश्‍वर सिंह और दिनेश खटीक सहित 20 राज्‍यमंत्री ने ली शपथ

मयंकेश्‍वर सिंह, दिनेश खटीक, संजीव गोंड, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्‍नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्‍ला, राकेश राठौर गुरु, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दनिश आजाद अंसारी, वियज लक्ष्‍मी गौतम ने राज्‍यमंत्री पद की शपथ ली।

दयाशंकर सिंह और नरेंद्र कश्यप ने ली राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के पद की शपथ

दयाशंकर सिंह और नरेंद्र कश्यप ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के पद की शपथ ली है।
जयंत प्रताप सिंह राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना, दयाशंकर मिश्र दयालु, नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवींद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण ने उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के पद की शपथ ली है।

असीम अरुण ने ली शपथ

गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति और असीम अरुण ने राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की शपथ ली।

जितिन प्रसाद ने कैबिनेट मंत्री पद की ली शपथ

राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल ,संजय निषाद ,भूपेंद्र चौधरी, अनिल राजभर, नंद गोपाल नंदी, जितिन प्रसाद ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।

जयवीर सिंह और धर्मपाल सिंह ने ली शपथ

बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह और धर्मपाल सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली।

स्वतंत्र देव सिंह ने ली शपथ
सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही और स्वतंत्र देव सिंह ने शपथ ली। स्वतंत्र देव सिंह यूपी भाजपा अध्यक्ष हैं। इसके साथ ही योगी सरकार में सूर्य प्रताप शाही को भी जगह मिली है। उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली है।

शपथ लेने के बाद छुए पीएम के पैर
शपथ ग्रहण करने के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ को नमस्कार किया और पीएम नरेंद्र मोदी के पैर छुए। इस दौरान पीएम ने उन्हें रोकने की भी कोशिश की।

केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने डिप्‍टी सीएम पद की शपथ ली

योगी आदित्‍यनाथ के साथ ही केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने डिप्‍टी सीएम पद की शपथ ली। इनके साथ सुरेश खन्ना ने भी ली शपथ।

योगी आदित्यनाथ ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ 


योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

PM मोदी लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम पहुंचे
योगी आदित्‍यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम पहुंच गए हैं।

 समारोह में पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह मंच पर पहुंच चुके हैं। बीजेपी अध्यक्ष ने मंच पर पहुंचते ही हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

इकाना स्टेडियम पहुंचे योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्‍यनाथ अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंच चुके हैं। योगी आदित्‍यनाथ ने मंच पर पहुंचकर सभी नेताओं का अभिवादन किया।

लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी
सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ पहुंच गए हैं। अब से कुछ देर बाद सीएम योगी पद की शपथ लेंगे।

लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे  अमित शाह
अमित शाह लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गए हैं। वो थोड़ी देर में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम पहुंचेंगे।

दिनेश शर्मा समेत 35 मंत्री होंगे आउट
योगी की पहली सरकार में मंत्री दिनेश शर्मा, सतीश महाना, रमापति शास्त्री, जय प्रताप सिंह, श्रीकांत शर्मा, राजेंद्र प्रताप सिंह, मुक्त बिहारी वर्मा, महेंद्र सिंह, सुरेश राणा, राम नरेश अग्निहोत्री, उपेंद्र तिवारी, स्वाति सिंह, नीलकंठ तिवारी, सतीश चंद्र द्विवेदी, अशोक कटारिया, श्रीराम चौहान, जय प्रकाश निषाद, अतुल गर्ग, रविंद्र प्रताप सिंह, सुरेश पासी, अनिल शर्मा, महेश चंद्र गुप्ता, आनंद स्वरुप शुक्ला, गिरिराज सिंह धर्मेश, लखन सिंह, नीलीमा कटियार, चौधरी उदयभान सिंह, चंद्रिका प्रसाद उपाध्यय, रामा शंकर सिंह, अजित सिंह पाल, छत्रपाल सिंह गंगवार, संजीव कुमार, पलटू राम, संगीता बलवंत और धर्मवीर प्रजापति को इस बार बाहर कर दिया गया है।

मंत्रिमंडल की लिस्ट

योगी आदित्यनाथ के साथ 18 कैबिनेट मंत्री लेंगे शपथ

योगी कैबिनेट की लिस्‍ट जारी कर दी गई है। सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्‍ना, स्‍वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्‍मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नन्‍द गोपाल गुप्‍ता, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेन्‍द्र उपाध्‍याय, आशीष पटेल और संजय निषाद को कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा।

योगी आदित्यनाथ के साथ 14 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार लेंगे शपथ
योगी आदित्यनाथ के साथ 14 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के तौर पर नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रवींद्र जयसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना और दयाशंकर मिश्रा दयालु शपथ लेंगे।

52 मंत्रियों के साथ योगी लेंगे शपथ
योगी आदित्यनाथ के साथ 52 मंत्री शपथ लेंगे। केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम बनेंगे।

इन मंत्रियों को मिला राज्‍यमंत्री का पद
कैबिनेट मंत्रियों के अलावा नितिन अग्रवाल, कपिल देव अग्रवाल, रवीन्‍द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्‍यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्‍सेना और दया शंकर मिश्र (दयालु) को राज्‍यमंत्री स्‍वतंत्र प्रभार दिया गया है।

सांसद राजीव प्रताप रूडी लखनऊ जाने वाले नेताओं का कर रहे अभिनंदन
बिहार के सारण लोकसभा सीट के बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें वो दिल्ली से लखनऊ जाने वाले नेताओं का अभिनंदन कर रहे हैं।

बीजेपी से सभी नेता स्टेडियम पहुंचे
बृजेश पाठक, स्वतंत्र देव सिंह समेत बड़े नेता इकाना स्टेडियम पहुंचे।

 रवि किशन पहुंचे स्टेडियम
योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए गोरखपुर के सांसद रवि किशन स्टेडियम पहुंचे चुके हैं।

एयरपोर्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
शपथ ग्रहण में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। वो सीधे अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम जाएंगे।

इकाना स्टेडियम में उमड़ी भीड़
इकाना स्टेडियम में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। स्टेडियम में दर्शनों के मंनोरजन के लिए कार्यक्रम चल रहे हैं। 50 हजार से ज्यादा लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है।

लखनऊ पहुंचे कई संत
शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए कई बड़े संत लखनऊ रवाना हुए हैं, जिनमें रजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद गिरी महाराज, परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष चिदानंद मुनि महाराज, आचार्य बालकृष्ण, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी शामिल हैं।

PM मोदी की अगवानी के लिए CM आवास से निकले योगी
पीएम मोदी शपथ ग्रहण के लिए लखनऊ पहुंचने वाले हैं। उनकी अगवानी करने के लिए सीएम योगी अपने आवास से निकल चुके हैं।

समर्थक बुलडोजर लेकर पहुंचे सीएम आवास
मुख्यमंत्री योगी के लखनऊ आवास के बाहर समर्थक बुलडोजर लेकर पहुंचे हैं। समर्थकों का कहना है कि अपराधी या तो प्रदेश छोड़कर चले जाए या घर में बैठ जाए। बीजेपी कार्यालय के बाहर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। भीड़ के कारण बाहर सड़क पर जाम भी लग गया है।

केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे इकाना स्टेडियम
केशव प्रसाद मौर्य शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए इकाना स्टेडियम पहुंच गए हैं।

पीएम मोदी दोपहर 3.30 बजे पहुंचेंगे लखनऊ एयरपोर्ट
आज दोपहर 3.30 बजे पीएम मोदी लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य ,पीएम को रिसीव करेंगे।इसके बाद  दोपहर 3.50 पर पीएम का हेलीकॉप्टर इकाना हैलीपैड पर लैंड करेगा।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कही यह बात
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। यूपी और उत्तराखंड में पहली बार सरकारें दोहराई गई हैं।

गोरखपुर में मुंह मीठा कराने का दौर शुरू
शपथ ग्रहण के ठीक पहले गोरखपुर के गोरक्षपीठ में भी मुंह मीठा कराने का दौर शुरू हो गया है। गोरखनाथ मंदिर में गोरक्ष पीठ की ओर से 16 क्विंटल लड्डू तैयार कराया जा रहा है।

परिचय बैठक हुई खत्म
सीएम आवास पर चल रही परिचय बैठक हुई खत्म। अब सभी नेता इकाना स्टेडियम पहुंचने की तैयारी में हैं।

दिनेश शर्मा नहीं बनेंगे डिप्टी सीएम
सीएम योगी के आवास पर डॉक्टर दिनेश शर्मा नहीं नजर आए। दिनेश शर्मा को दोबारा यूपी का डिप्टी सीएम नहीं बनाया जाएगा. उनकी जगह अब बृजेश पाठक लेंगे।

इन मंत्रियों को नहीं मिलेगा मौका
सूत्रों की मानें तो जल शक्ति मंत्री रहे डॉक्टर महेंद्र सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री रहे सतीश महाना, ऊर्जा मंत्री रहे श्रीकांत शर्मा, स्वास्थ्य मंत्री रहे सिद्धार्थ नाथ सिंह, जय प्रताप सिंह और ऐसे कई सारे नाम हैं जो मंत्रिमंडल से गायब हो सकते हैं। यह सभी मुख्यमंत्री आवास पर नहीं दिखे।

डॉ अरुण कुमार को बुलाया गया सीएम आवास
बरेली से तीसरी बार विधायक बने डॉ अरुण कुमार को सीएम आवास में बुलाया गया। जिसके बाद उन्हें मंत्री पद मिलने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

इन लोगों को बुलाया सीएम आवास
दयाशंकर सिंह, असीम अरुण, लक्ष्मी नारायण चौधरी, सरिता भदौरिया, अरविंद शर्मा, संदीप सिंह, संजय निषाद, गिरीश यादव, आशीष पटेल, भूपेंद्र चौधरी, जितिन प्रसाद, बलदेव औलख, सतीश शर्मा, प्रमिला पांडेय, विजय लक्ष्मी गौतम, जेपीएस राठौड़, अनूप बाल्मीकि, सुरेश खन्ना, सूर्यप्रताप शाही, केशव प्रसाद मौर्य, स्वतंत्र देव सिंह, ब्रजेश पाठक, जयवीर सिंह, ब्रजेश सिंह, राजेश्वर सिंह, बेबीरानी मौर्य को  सीएम आवास पर बुलाया गया।

CM योगी से मिलने पहुंचे पूरन प्रकाश जाटव
संजय गंगवार, सुरेश राही, सरिता भदौरिया, अरुण कुमार, नरेंद्र कश्यप, श्रीकांत शर्मा और पूरन प्रकाश जाटव भी सीएम योगी से मिलने पहुंचे हैं।

बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य बनेंगे डिप्टी सीएम
सूत्रों के मुताबिक, यूपी में दो डिप्टी सीएम होंगे। बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य को डिप्टी सीएम को बनाया जाएगा।

दिनेश शर्मा ने कही यह बात
दिनेश शर्मा ने कहा कि संगठन तय करता है कि किसको कौन सी भूमिका मिले। बीजेपी में जाति और धर्म के आधार पर निर्णय नहीं होते। मैं बार-बार कह रहा हूं कि वार्ड स्तर के कार्यकर्ता से आगे बढ़ा।

गोरखनाथ मंदिर में पूजा
सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी ने पूजा की।

असीम अरुण भी सीएम आवास पर पहुंचे
एके शर्मा, असीम अरुण, संजय निषाद, विजय लक्ष्मी गौतम, प्रमिला पांडेय, राम नरेश अग्निहोत्री और राकेश राठौर गुरु भी सीएम आवास पहुंचे।

मंच पर लगीं 70 कुर्सियां
शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर कुल 70 कुर्सियां लगाई गई हैं। इन 70 में से 48 कुर्सियां अलग लगी हैं। बाकी कुर्सियां विशिष्ट मेहमानों के लिए आगे हैं। 22 कुर्सियां स्टेज की पहली पंक्ति में लगी हैं।

दिनेश शर्मा समेत 22 मंत्री हो सकते हैं बाहर
योगी सरकार की दूसरी पारी में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत 22 मंत्री बाहर हो सकते हैं। वहीं 5 महिलाओं को मौका मिलेगा। अपना दल के आशीष पटेल भी मंत्री बनेंगे।

गोरखपुर के लोग बसों से लखनऊ के लिए हुए रवाना
गोरखपुर के गणमान्‍य लोग गोरखनाथ मंदिर परिसर में बसों से लखनऊ के लिए रवाना हुए हैं। गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में बसों से जाने वालों में चिकित्‍सक, प्रोफेसर, व्‍यापारियों के साथ आम लोग भी हैं।

आज शाम होगी कैबिनेट की पहली बैठक
शपथ ग्रहण के बाद आज शाम 7 बजे योगी कैबिनेट 2.0 की पहली बैठक होगी। डिनर से पहले बैठक होगी। रात 9 बजे डिनर होगा।

शपथ ग्रहण के लिए लखनऊ पहुंचेंगे अमिताभ बच्चन
सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी शामिल होंगे। वो आज लखनऊ पहुंचेंगे।

आज सीएम आवास पर होगा रात्रि भोज
शपथ ग्रहण के बाद सीएम आवास पर आज रात्रि भोज का आयोजन होगा। CM योगी ने राज्य के अतिथियों को भी भोज पर बुलाया गया है।

कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे सीएम योगी
सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ थोड़ी देर में लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के निरीक्षण के लिए जा सकते हैं।

सीएम आवास पर बुलाए गए मंत्री
योगी आदित्यनाथ के आवास पर सभी मंत्रियों को बुलाया गया है। आज सुबह 10 बजे के बाद शपथ लेने वाले मंत्री सीएम आवास पर पहुंचेंगे।

पोस्टर-होर्डिंग से सजी राजधानी

पोस्टर-होर्डिंग से सजी राजधानी
पोस्टर-होर्डिंग से सजी राजधानी

सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण से पहले यूपी की राजधानी में बड़े पैमाने पर पोस्टर-होर्डिंग लगाए गए हैं। कई जगहों पर सीएम योगी के बड़े-बड़े कट-आउट भी लगे हैं।

सीएम योगी के आवास पहुंचेंगे संगठन के नेता
संगठन के तमाम नेता आज सुबह 9 बजे से सीएम आवास पहुंचना शुरू हो जाएंगे. शपथ ग्रहण से पहले सीएम आवास पहुंचेंगे।

मंत्रियों को सुबह जाएगा फोन
शपथ लेने वाले मंत्रियों को आज सुबह साढ़े 8 बजे के बाद से राजभवन से फोन जाना शुरू हो जाएगा।

तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों हुए आमंत्रित
CM योगी ने शपथ ग्रहण से पहले 3 पूर्व मुख्यमंत्रियों को फोन करके आमंत्रित किया गया है। उन्होंने मुलायम सिंह यादव, मायावती और अखिलेश यादव को फोन पर समारोह में आने का न्योता दिया।

PM मोदी भी होंगे शामिल
सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल होंगे।

शपथ ग्रहण में कौन-कौन VVIP होंगे शामिल?

शपथ ग्रहण समारोह में जहां देश की जानी-मानी हस्तियों को आमंत्रित किया जा गया है तो वहीं पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ ही देशभर के बड़े नेताओं और बीजेपी शासित मुख्यमंत्रियों का भी जमावड़ा होगा। प्रयागराज से भी लगभग 500 खास मेहमानों को सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया गया है। इसमें अति विशिष्ट मेहमानों के साथ ही लगभग 400 भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रयागराज के साधु-संतों को भी खासतौर पर सीएम योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया गया है।

शपथ ग्रहण समारोह में बीएचयू के चांसलर जस्टिस गिरधर मालवीय और बीएचयू के पूर्व कुलपति प्रोफेसर जीसी त्रिपाठी को आमंत्रित किया गया है। वहीं कई उद्योगपति भी शामिल होंगे। जैसे-

  • टाटा ग्रुप– एन चन्द्रशेकरन
  • अम्बानी ग्रुप-मुकेश अम्बानी
  • आदित्य बिरला ग्रुप-कुमार मंगलम बिरला
  • अडानी ग्रुप-गौतम अडानी
  • महिन्द्रा ग्रुप-आन्नद महिंद्रा
  • हीरान्नदानी ग्रुप-दर्शन हीरा न्नदानी
  • लुलु ग्रुप-यूसुफ अली
  • टोरेंट ग्रुप-सुधीर मेहता
  • गोयनका ग्रुप-संजीव गोयनका
  • लोढ़ा ग्रुप-अभिनंद लोढ़ा

मिल रही जानकारी के मुताबिक नेताओं और उद्योगपतियों के अलावा कुछ बॉलीवुड स्टार्स को भी आमंत्रित किया गया है। बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार, कंगना राणावत, अजय देवगन, बोनी कपूर, अनुपम खेर, विवेक अग्निहोत्री सहित कई डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कलाकारों को योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है।

पढ़ें- लखनऊ: योगी के शपथ ग्रहण से पूर्व राजधानी में सज गए मंदिर, 11 जगहों पर की जाएगी आतिशबाजी

ताजा समाचार