बांदा के डीएम, एसपी, सीएमओ के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया अवमानना नोटिस

बांदा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिले के जिलाधिकारी अनुराग पटेल एसपी कप्तान अभिनंदन और सीएमओ के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने तीनों अधिकारियों को कोर्ट के सामने पेश होने का आदेश जारी किया है। कोर्ट ने जहां जिलाघिकारा को 31 मार्च को अपना पक्ष रखने को कहा है। तो वहीं एसपी अभिनंदन को …
बांदा। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जिले के जिलाधिकारी अनुराग पटेल एसपी कप्तान अभिनंदन और सीएमओ के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट ने तीनों अधिकारियों को कोर्ट के सामने पेश होने का आदेश जारी किया है। कोर्ट ने जहां जिलाघिकारा को 31 मार्च को अपना पक्ष रखने को कहा है। तो वहीं एसपी अभिनंदन को 22 अप्रेल को अपना पक्ष रखना है तो वहीं सीएमओ 21 अप्रैल को कोर्ट के सामने पेश होना है।
हाईकोर्ट की तरफ से आए इस आदेश से जिले में हड़कंप मचा हुआ है। तीनों ही अधिकारियों को 31 मार्च को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में प्रस्तुत होना होगा और हलफनामा दायर करना होगा।
बता दें कि तिंदवारी के धौसड गांव के रहने वाले कामता सिंह जिला कोर्ट में क्लर्क अभिलेखागार पद पर तैनात है। वो बीते साल दो दिसंबर से लापता हैं। उनकी गुमशुदगी का मामला तिंदवारी थाने में मामला भी दर्ज है। उनके बेटे आलोक प्रताप सिंह ने हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की है।
हाईकोर्ट ने 21 मार्च को एसपी बांदा को आदेशित किया। कोर्ट ने कहा कि इस मामले में विवेचक ने क्या कार्रवाई की यह बताया जाए। कोर्ट ने इसी मामले में एसपी अभिनंदन को 22 अप्रेल को तलब किया है। वहीं इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य महकमे में पूर्व सीएमओ डॉक्टर संतोष कुमार के खिलाफ भी अवमानना का नोटिस जारी किया गया है। उन्हें भी 21 अप्रैल को हाईकोर्ट में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखना होगा। वहीं इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में जिलाधिकारी अनुराग पटेल को भी कोर्ट में पेश होने का हुक्म सुनाया गया है।
यह भी पढ़ें: पीलीभीत: शिकायतों का अंबार और नप गए सुनगढ़ी और जहानाबाद कोतवाल