बांदा: महिला डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल पर छात्राओं ने टेबलेट वितरण को लेकर लगाया यह गंभीर आरोप

बांदा: महिला डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल पर छात्राओं ने टेबलेट वितरण को लेकर लगाया यह गंभीर आरोप

बांदा। जिले से टेबलेट वितरण में गड़बड़ी को लेकर मामला सामने आया है। महिला डिग्री कॉलेज की एमए फाइनल और बीए फाइनल छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राजकीय महिला डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य पर टेबलेट वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया। यूपीसीएमडीएस योजना के अन्तर्गत सरकार का तरफ से छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन दिया …

बांदा। जिले से टेबलेट वितरण में गड़बड़ी को लेकर मामला सामने आया है। महिला डिग्री कॉलेज की एमए फाइनल और बीए फाइनल छात्राओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर राजकीय महिला डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य पर टेबलेट वितरण में अनियमितता का आरोप लगाया।

यूपीसीएमडीएस योजना के अन्तर्गत सरकार का तरफ से छात्राओं को टेबलेट और स्मार्टफोन दिया जाना है। छात्राओं के मुताबिक सभी का नाम उक्त लिस्ट मे आ गया है। लेकिन टेबलेट वितरण में कॉलेज की तरफ से कुछ लड़कियों का नाम दिया गया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि नाम सिर्फ उन्हीं छात्राओं का भेजा गया है जो प्रधानाचार्य की पहचान की हैं। उन्होंने कहा कि जब हम उनसे टेबलेट के लिए कहते हैं तो कहा जाता है कि तुम लोगों का नाम लिस्ट में नहीं है। जबकि सभी छात्राओं की सूची कॉलेज में ही बनाई गयी है। जबकि यूपीसीएमटीएस (UPCMDS) इस लिंक से एसएमएस आया है, तब भी कॉलेज वाले हम लोगों को टेबलेट देने से इनकार कर रहे हैं।

राजकीय महिला डिग्री कॉलेज की सीनियर छात्राओं ने जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल से अपने प्रधानाचार्य की शिकायत की। कॉलेज की लगभग दो दर्जन छत्राओं ने लिखित प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है।

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि इस मामले की गहन जांच कराएंगे क्योंकि यह मुख्यमंत्री जी की योजना है। इसमें कोई भी भ्रष्टाचार नहीं चलेगा। जो भी दोषी होगा, चाहे वह प्रधानाचार्य हो या फिर वहां के कर्मचारी। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।

पढ़ें- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकारी खरीद पोर्टल जीईएम की तारीफ की