बरेली: 7 अप्रैल से होंगी स्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं

बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 7 से 29 अप्रैल तक होंगी। परीक्षाओं का आयोजन तीन पालियों में होगा। पहले दिन बीबीए, बीएससी, बीकॉम व बीए की परीक्षाएं होंगी। परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने सूचना जारी की कि …
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाओं का प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 7 से 29 अप्रैल तक होंगी। परीक्षाओं का आयोजन तीन पालियों में होगा। पहले दिन बीबीए, बीएससी, बीकॉम व बीए की परीक्षाएं होंगी।
परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार अरविंद ने सूचना जारी की कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सत्र 2021-22 के तहत बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए की परीक्षाएं 7 से 29 अप्रैल के मध्य होंगी। तीन घंटे का प्रश्नपत्र होगा। जिसमें पहली पाली सुबह 7 से 10 बजे, दूसरी पाली पूर्वाह्न 11 बजे से दोपहर 12 बजे व तृतीय पाली दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे की होगी।
बीए, बीएससी व बीकॉम के विषयों के एक-एक ही प्रश्नपत्र की परीक्षा आयोजित कराई जा रही है। जल्द ही परीक्षा के प्रश्नपत्र के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। प्रश्नपत्र कितने अंकों का होगा, उसमें विस्तृत उत्तरीय, लघु उत्तरीय, बहुविकल्पीय प्रश्न कितने होंगे, इसके बारे में भी छात्रों को बताया जाएगा।
पहले दिन 7 अप्रैल को पहली पाली में बीबीए बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन और बीकॉम बिजनेस कम्युनिकेशन विषय, द्वितीय पाली में बीएससी बॉयोक्टेनोलॉजी और तृतीय पाली में बीए अरबी और कोरियोग्राफी विषय के प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं होंगी। 23 अप्रैल के बाद 29 अप्रैल तक सिर्फ बीए के प्रश्नपत्रों की परीक्षाएं तृतीय पाली में ही होंगी। अंतिम प्रश्नपत्र बीए समाजशास्त्र विषय का होगा।
परीक्षा कार्यक्रम में हो सकता है बदलाव
पहली बार नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं। इसके तहत कई छात्रों ने दूसरे संकाय के विषयों का भी चयन किया है। ऐसे में यदि किसी छात्र के दोनों विषयों का प्रश्नपत्र एक दिन पड़ता है तो छात्रों की आपत्ति पर परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव भी किया जा सकता है। जल्द ही बीएससी कृषि, बीसीए व बीबीए के अन्य सेमेस्टर की परीक्षा का भी प्रस्तावित कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। इनके भी परीक्षा फार्म भरे जा रहे हैं।
अब तक करीब 1 लाख फार्म भरे गए
विश्वविद्यालय की स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाओं के फार्म 5 मार्च से भरे जा रहे हैं। विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाकर 28 मार्च तक कर दी है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दर्ज आंकड़ों के मुताबिक अब तक करीब 1 लाख परीक्षा फार्म भरे जा चुके हैं। जिसमें बीए में करीब 65 हजार और बीकॉम में 8 हजार व बीएससी में 24 हजार से अधिक फार्म भरे गए हैं। इसके अलावा बीबीए में 1700 फार्म भरे जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें-
शाहजहांपुर: 2 से 30 अप्रैल तक चलेगा संचारी अभियान