बाराबंकी: शपथ ग्रहण समारोह के दृष्टिगत हुआ मार्ग परिवर्तन, 25 को हैदरगढ़ होकर लखनऊ जाएंगे भारी वाहन

बाराबंकी। 25 मार्च को भारी वाहन सीधे लखनऊ न जाकर बल्कि उन्हें हैदरगढ़ होकर जाना पड़ेगा। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या रोड बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों के रूट में बदलाव कर दिया गया है। अब इधर से आने वाले भारी वाहनों को शहीद पथ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, …
बाराबंकी। 25 मार्च को भारी वाहन सीधे लखनऊ न जाकर बल्कि उन्हें हैदरगढ़ होकर जाना पड़ेगा। योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को देखते हुए अयोध्या रोड बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों के रूट में बदलाव कर दिया गया है।
अब इधर से आने वाले भारी वाहनों को शहीद पथ, इकाना क्रिकेट स्टेडियम, अहिमामऊ शहीद पथ की ओर न जाकर बल्कि यह वाहन बाराबंकी रामसनेही घाट से हैदरगढ़ गोसाईगंज, मोहनलालगंज या किसान पथ रिंग रोड होते हुए आईआईएम भेटाली, दुबग्गा, मोहान रोड, कटी बगिया होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
पढ़ें-बाराबंकी: परीक्षा देने की जगह खेतों में काम कर रहे हैं प्राथमिक विद्यालयों के छात्र