स्विमिंग करने के मिलते हैं यह फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरान

स्विमिंग करने से शरीर की मांसपेशियों के साथ साथ आपका हार्ट की भी एक्टिविटि बढ़ती है जिससे रक्तप्रवाह का स्तर बढ़ जाता है औऱ फफड़े मजबूत होते हैं। स्विमिंग के समय जमीन पर एक्सरसाइज की तुलना में 12 गुना अधिक मेहनत करनी पड़ती है। 1 – स्विमिंग करने से स्टेमिना बढ़ाता है स्विमिंग एक कार्डियो …
स्विमिंग करने से शरीर की मांसपेशियों के साथ साथ आपका हार्ट की भी एक्टिविटि बढ़ती है जिससे रक्तप्रवाह का स्तर बढ़ जाता है औऱ फफड़े मजबूत होते हैं। स्विमिंग के समय जमीन पर एक्सरसाइज की तुलना में 12 गुना अधिक मेहनत करनी पड़ती है।
1 – स्विमिंग करने से स्टेमिना बढ़ाता है
स्विमिंग एक कार्डियो वेस्कुलर एक्सरसाइज है। अगर आप रोजाना या फिर हफ्ते के 4 से 5 दिन भी स्विमिंग करते हैं तो ये आपके स्टेमिना को बढ़ाने में आपकी मदद करता है।
2 – स्विमिंग से होता है तनाव दूर
स्विमिंग करने से आपका तनाव कम होता है। स्विमिंग करने से बॉडी के साथ साथ दिमाग की धकान दूर होती है।
3 – स्विमिंग करता है मोटापा कम
रोज़ाना स्विमिंग करने से मोटापा भी कम होता है। स्विमिंग करने से शरीर की कैलोरि बर्न होती है जिससे मोटापा कम होने लगता है। स्टडी के मुताबिक रोज़ 30 मिनट तक तैरने से शऱीर से करीब 440 कैलोरी बर्न होती है।
4 – शरीर को लचीला बनाता है
रोज़ाना स्विमिंग करने से शरीर में लचीलापन आता है जो स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद अच्छा माना जाता है।
5 – कोलेस्ट्रॉल को करे कम, दिल का रखे ख्याल
स्विमिंग करने से दिल की बीमारियों और ब्लड प्रेशर का खतरा कम हो जाता है। तैरने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा नियंत्रित रहती है, अगर आप रोज़ाना आधे घंटे तक स्विमिंग करते हैं तो इससे हार्ट अटैक का खतरा कम हो जाता है।
6– हड्डियां होती हैं मज़बूत
रोज़ाना स्विमिंग करने से आपके शरीर की हड्डियों को ताकत मिलती है जिससे वो मज़बूत होती हैं। स्विमिंग करने से भविष्य में गठिया संबंधी परेशानी होने का खतरा भी कम हो जाता है।
7– प्रेगनेंट महिलाओं के लिए फायदेमंद
स्विमिंग प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए लाभदायक माना जाता है क्योंकि इससे पेट की मांसपेशियां मज़बूत होती हैं। इसके साथ ही पीठ की मांसपेशियों को भी मज़बूती मिलती है और इस वजह से प्रेग्नेंसी के दौरान शिशु का वज़न उठाने की क्षमता बढ़ती है। फिर भी प्रेग्नेंट महिलाओं अपने डॉ. से जरुर पुछ कर ही स्विमिंग करें।
यह भी पढ़ें-रूद्र–शिव सृष्टि के सर्वश्रेष्ठ देव–जगदगुरु