The Kashmir Files: डायरेक्टर का अधूरा रह गया सपना, फिल्म में लता मंगेशकर गाने वाली थीं गाना

The Kashmir Files: डायरेक्टर का अधूरा रह गया सपना, फिल्म में लता मंगेशकर गाने वाली थीं गाना

मुबंई। द कश्मीर फाइल्स फिल्म को देखकर सारे देशवासियों की भावनाएं जाग गई हैं। कश्मीरी पंडितों पर बनी यह फिल्म में कश्मीर पर जो अत्याचार हुए थे उसे लेकर ये मूवी बनाई गई है। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की हर तरफ तारीफ हो रही है। फिल्म देखने के लिए लोगों की लाइन सिनेमा हॉल्स …

मुबंई। द कश्मीर फाइल्स फिल्म को देखकर सारे देशवासियों की भावनाएं जाग गई हैं। कश्मीरी पंडितों पर बनी यह फिल्म में कश्मीर पर जो अत्याचार हुए थे उसे लेकर ये मूवी बनाई गई है। फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की हर तरफ तारीफ हो रही है।

फिल्म देखने के लिए लोगों की लाइन सिनेमा हॉल्स के बाहार लगी हैं जिसे देख लोग भावुक हो जा रहे हैं। कई सारे राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री भी कर दिया गया है। फिल्म को लेकर कई बातें सामने आई है फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने कहा है कि मुझे एक बात का बड़ा दुख रहेगा की मैं लता मंगेशकर संग काम नहीं कर पाया।

विवेक अग्निहोत्री ने कहा कि फिल्म का कंटेंट ही इतना पावरफुल था कि इसमें किसी भी तरह के गाने को रखने की कोई गुंजाइश नहीं थी। जिस कारण हमने फिल्म में एक फॉल्क सॉन्ग रखने की ठानी थी। हम चाहते थे कि उस गाने को लता मंगेशकर गाएं।

हम जानते थे कि लता मंगेशकर जी रिटायर हो गई हैं वो अब गाने नहीं गाती हैं। मगर फिर भी हमने उनसे रिक्वेस्ट की। रिक्वेस्ट पर उन्होंने गाने के लिए हामी भी भर दी थी। लता जी का कहना था कि कोरोना खत्म हो जाने के बाद वो रिकॉर्डिंग करेंगी। मगर फिर लता मंगेशकर जी हम सबके बीच नहीं रही। जिस कारण उनके साथ काम करने का सपना अधुरा रह गया है।

फिल्म को कुछ लोग टारगेट भी कर रहे हैं और उन्हें एक एजेंडा मूवी बता रहे हैं। इसपर विवेक ने अपनी सफाई दी थी और कहा था कि उनकी फिल्म पूरी तरह से सच्चाई पर बेस्ड है। फिल्म के अब तक के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 11 दिन में मूवी ने करीब 180 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। जबकी फिल्म का बजट मात्र 25 करोड़ रुपए का था। इस तरह से देखा जाए तो फिल्म सुपरहिट है।

यह भी पढ़ें-पीलीभीत: गौशाला की ऑडिट रिपोर्ट में मिला झोल, भेजी रिपोर्ट