बरेली:  बिजली अभियंताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

बरेली:  बिजली अभियंताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन

बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग में होने वाले घोटाले के खिलाफ अभियंताओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्य अभियंता कार्यालय में इकट्ठे होकर जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। हालांकि उनका कहना है कि इस आंदोलन से बिजली आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ने दिया …

बरेली, अमृत विचार। बिजली विभाग में होने वाले घोटाले के खिलाफ अभियंताओं ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने मुख्य अभियंता कार्यालय में इकट्ठे होकर जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए। हालांकि उनका कहना है कि इस आंदोलन से बिजली आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ने दिया जाएगा।

ऊर्जा निगमों के ईआरपी में भ्रष्टाचार की सीबीआई जांच की मांग को लेकर बिजली विभाग के अवर अभियंताओं का मुख्य अभियंता कार्यालय में विरोध प्रदर्शन फिर शुरू हो गया। होली के मौके पर बिजली आपूर्ति सही रखने के लिहाज से 17 से 20 मार्च तक प्रदर्शन स्थगित रखा था।

सोमवार को अभियंताओं व जूनियर इंजीनियरों ने प्रबंधन पर उत्पीड़नात्मक रवैया अपनाने का आरोप लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर आरजे वर्मा व इंजीनियर गौरव शर्मा ने कहा कि पुलिस बल के जरिए इस आंदोलन को दबाने की कोशिश की गई तो इसके गम्भीर परिणाम होगें।

क्षेत्रीय सचिव रणजीत चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरैन्स नीति की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाले अरबों रुपये के इस घोटाले की सीबीआई से उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की। प्रदर्शन के दौरान विकास सिघंल, राजेश शर्मा, पंकज भारती, विवेक पटेल, गौरव शुक्ला, सत्यार्थ गंगवार, रविन्दर कुमार, आलोक, ताजिम, अमित गंगवार आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली:  दंगल में पहलवानों ने दिखाए कुश्ती के दांव पेच