कानपुर: विवेक अग्निहोत्री ने किया खुलासा, आपातकाल और विभाजन पर बनायेंगे अगली फिल्म

कानपुर। भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुचर्चित फिल्म दि कश्मीर फाइल्स की तारीख करते हुए कहा कि देश का विभाजन और आपातकाल का भी सच सामने लाया जाना चाहिए। मोदी की यह बात दि कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के मन मे घर कर गयी …
कानपुर। भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बहुचर्चित फिल्म दि कश्मीर फाइल्स की तारीख करते हुए कहा कि देश का विभाजन और आपातकाल का भी सच सामने लाया जाना चाहिए। मोदी की यह बात दि कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के मन मे घर कर गयी तभी तो विवेक ने देश का विभाजन और दूसरी फिल्म आपातकाल बनाने का निर्णय ले लिया था।
यह निर्णय विवेक अग्निहोत्री ने सोमवार को कानपुर में अपने मौसेरे भाई शरद तिवारी के निवास पर एक पारिवारिक माहौल में रिश्तेदार वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अवस्थी से साझा किया। बकौल अमिताभ अवस्थी घर परिवार की बातों के बीच उन्होंने विवेक से उनकी अगली फिल्मों के विषय में जानना चाहा तो विवेक ने यही जवाब दिया कि देश का विभाजन और आपातकाल उनकी यही दो अगली फिल्में होंगी।
दि कश्मीर फाइल्स का निर्देशन करके सिनेमा की दुनिया में क्रांति का लौ जला चुके फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री अपनी पत्नी पल्लवी जोशी के साथ कानपुर के आर्यनगर में अपने रिश्तेदार के यहां आए थे। इससे पहले वह सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले। उन्होंने बताया कि फिल्म की रिलीज के बाद प्रधानमंत्री मोदी के बुलावे पर उनसे मिलने दिल्ली गए जहां पर देर तक बातचीत हुई।
विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री के संबोधन में देश का विभाजन और आपातकाल का सच सामने लाए जाने की बात उन्हें क्लिक कर गयी। मुझे लगा कि इन विषयों पर फिल्म लोगों को पसंद आएगी। तभी दोनों विषयों पर फिल्म बनाने का निर्णय ले लिया।
अगली फिल्में इन्हीं विषयों पर होंगी। इससे पहले विवेक की दि ताशकंद फाइल्म सुर्खियां बटोर चुकी है। यह फिल्म तत्कालीन प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत के कथानक आधारित थी। वह इससे पहले जुनूनियत व बुद्धा इन ए ट्रैफिक जाम, जिद, हेटस्टोरी जैसी फिल्में बना चुके हैं।
यह भी पढ़ें: लखीमपुर-खीरी: भाजपा व सपा प्रत्याशी ने एमएलसी के लिए दाखिल किया नामांकन