मुरादाबाद : थोक पर ‘युद्ध की मार’, आम आदमी को ‘राहत की आस’

मुरादाबाद : थोक पर ‘युद्ध की मार’, आम आदमी को ‘राहत की आस’

मुरादाबाद, अमृत विचार। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर ने पेट्रोलियम पदार्थो में खलबली मचा दी है। अचानक डीजल के दामों में थोक में 25 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर दिया गया है। हालांकि राहत भरी बात यह है कि आम आदमी को इस महंगाई का सामना फिलहाल नहीं करना …

मुरादाबाद, अमृत विचार। रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का असर ने पेट्रोलियम पदार्थो में खलबली मचा दी है। अचानक डीजल के दामों में थोक में 25 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर दिया गया है। हालांकि राहत भरी बात यह है कि आम आदमी को इस महंगाई का सामना फिलहाल नहीं करना पड़ेगा। जिसकी वजह है कि अभी भी पेट्रोल पंप पर पुरानी कीमत में ही डीजल-पेट्रोल की बिक्री की जा रही है। हालांकि भविष्य में इसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच कच्चे तेल की कीमतों में उछाल की वजह से डीजल-पेट्रोल की कीमतें बढ़ने की आशंकाएं जताई जा रही थीं। इससे अधिक से अधिक मात्रा में डीजल और पेट्रोल खरीद लेने की होड़ मच गई। किसान ड्रमों में डीजल भराकर ले जाने लगे, ताकि उनको गेहूं की कटाई के समय महंगे दाम पर डीजल न लेना पड़े। इस जद्दोजहद से सिर्फ किसान ही नहीं आम आदमी भी परेशान हो गया। दिनभर दो पहिया वाहनों से चलने वाले लोग भी पेट्रोल की कीमत बढ़ने की संभावना ने सभी के होश उड़ा दिए। इस कशमकश के बीच अचानक केंद्र सरकार ने थोक में डीजल के दाम बढ़ाने की घोषणा कर दी। दाम भी एक, दो, पांच नहीं सीधे 25 रुपए प्रति लीटर का इजाफा कर दिया।

पंप पहुंचने पर मिली राहत, भविष्य को लेकर धुकधुकी
सोमवार को डीजल के दाम बढ़ने की सूचना मिलने पर आम आदमी की धड़कनें बढ़ गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि जब वह पंप में डीजल लेने पहुंचे तो रोजमर्रा के दामों पर मिला। जानकारी करने पर केवल थोक में दामों में इजाफा होने की बात सामने आई। हालांकि इसके बाद भी आम आदमी की धुकधुकी बढ़ी हुई है, जिसकी वजह है कि भविष्य में सब्जी समेत अन्य खाद्य पदार्थो के दाम बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

बढ़े दामों का असर नहीं पड़ेगा रोडवेज के किराए पर
अगर थोक खरीददारों की बात की जाए तो सबसे अधिक डीजल की खपत रोडवेज व रेलवे में होती है। यह दोनों विभाग नजीमाबाद से सीधे डीजल की खरीद करते हैं। लेकिन करीब एक माह पहले डीजल के दामों में होने वाले उछाल के बाद स्थानीय स्तर पर रोडवेज अधिकारियों ने नजीमाबाद से खरीद बंद कर दी है। स्थानीय स्तर पर दो पेट्रोल पंपों से डीजल की आपूर्ति की जाती है। अधिकारियों के अनुसार अनुबंधित बसें भी यहीं से डीजल लेती है। लिहाजा इस महंगाई का असर दामों में नहीं पड़ेगा।

जो दाम बढ़े हैं उससे आम आदमी को घबराने की जरूरत नहीं हैं। रोडवेज व रेलवे आदि स्थानों पर थोक में डीजल लिया जाता है, जिसकी सप्लाई नजीमाबाद से होती है। पंपों पर आज भी डीजल पुराने दामों में मिल रहा है।
जितेंद्र कुमार-अध्यक्ष, पेट्रोल पंप एसोसिएशन

करीब एक माह पहले से ही दो पेट्रोल पंपों से डीजल की आपूर्ति की जा रही है। युद्ध के दौरान पेट्रोलियम पदार्थो में बढ़ रही कीमत के तहत यह फैसला किया गया था।
शिव बालक-एआरएम, पीतलनगरी डिपो