उन्नाव: शहीदों के परिजनों संग विमल द्विवेदी ने बाँटी होली की खुशियां

उन्नाव: शहीदों के परिजनों संग विमल द्विवेदी ने बाँटी होली की खुशियां

उन्नाव । शहर के अलग अलग गत वर्ष पुलवामा हमले में शहीद हुए अजीत कुमार व नक्सली हमले में शहीद हुए शशिकांत तिवारी सहित शहीद सुशील कुमार गौतम के घर जाकर हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने मंच के साथियो के साथ उनका हालचाल जाना व होली की शुभकामनाएं दी …

उन्नाव शहर के अलग अलग गत वर्ष पुलवामा हमले में शहीद हुए अजीत कुमार व नक्सली हमले में शहीद हुए शशिकांत तिवारी सहित शहीद सुशील कुमार गौतम के घर जाकर हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व प्रभारी विमल द्विवेदी ने मंच के साथियो के साथ उनका हालचाल जाना व होली की शुभकामनाएं दी साथ ही बच्चों व परिजनों को उपहार भेंट कर शहीदों की तस्वीर में गुलाल लगाकर उनके बलिदान के प्रति कृतज्ञतापूर्वक उन्हें याद किया।

इस अवसर पर विमल द्विवेदी ने कहा जो सैनिक अपना सर्वोच्च बलिदान देश के लिए देते है एक समाज के रूप में हम सब उनके ऋणी है उनके बलिदान को हम हृदय से नमन करते है व  जिला प्रशासन सहित जनप्रतिनिधियों से शहीद शशिकांत तिवारी का स्मारक बनाने व भूमि हींन परिजनों को भूमि आवंटन सहित अन्य माँगो को जल्द पूरा कराने का आग्रह किया व सरकार से जनपद के अन्य शहीदों की  स्मृति में पार्को व स्मारकों के निर्माण की मांग की साथ ही दिव्यांगों व जरुरतमन्दो को गुलाल लगाकर व उपहार भेंटकर होली की शुभकामनाये दीI

इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के मंच के जिलाध्यक्ष अजय त्रिवेदी ,नगर अध्यक्ष विकास सिंह सेंगर ,युवा प्रभारी मनीष अवस्थी, उपाध्यक्ष शिव सेवक त्रिपाठी ,बीरांगना वाहनी अध्यक्ष उमा शुक्ला,नगर महामंत्री धर्मेन्द्र शुक्ला सहित मंच के पदाधिकारी मौजूद रहेI

यह भी पढ़े-एफआईएच महिला जूनियर विश्व कप में भारत की अगुआई करेंगी सलीमा टेटे

ताजा समाचार

बदायूं: बुधवाई-मल्लाहपुर-करौलिया मार्ग का 17.82 करोड़ से होगा निर्माण, ढाई करोड़ की मिली किस्त
Kanpur: ई ऑफिस प्रणाली से जल्द निस्तारित होंगी शिकायतें, डीसीपी से लेकर थाना प्रभारियों को दिया गया प्रशिक्षण
शाहजहांपुर: डीएम ने दिया लेखपाल को निलंबित करने का आदेश, लापरवाही करने पर फंसे
Sheetala Ashtami 2025 : शीतला अष्टमी पर क्यों चढ़ता है बासी भोग, जाने पूजा की विधि और मुहूर्त 
कानपुर में पुरानी बिल्डिंग का प्लास्टर और दीवार गिरी; हादसे के बाद मची अफरा-तफरी, कोई हताहत नहीं
लखीमपुर खीरी: रेलवे स्टेशन और बस अड्डे जाने वाली सड़क पर गड्ढे, यात्री परेशान