बरेली: सभी वर्गों के मतदाताओं ने वोट देकर सपा के दो प्रत्याशियों को विधायक बनाया

बरेली, अमृत विचार। बहेड़ी से जीते सपा विधायक अताउर रहमान ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में मुझे हर वर्ग के वोटरों ने सहयोग किया। मुझ पर विश्वास कर मुझे वोट दिया और मेरी जीत हुई। वे पार्टी कार्यालय में हुए सम्मान समारोह में बोल रहे थे। स्वागत कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि …
बरेली, अमृत विचार। बहेड़ी से जीते सपा विधायक अताउर रहमान ने कहा कि अपने विधानसभा क्षेत्र में मुझे हर वर्ग के वोटरों ने सहयोग किया। मुझ पर विश्वास कर मुझे वोट दिया और मेरी जीत हुई। वे पार्टी कार्यालय में हुए सम्मान समारोह में बोल रहे थे। स्वागत कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने उत्तर प्रदेश का चुनाव धर्म और जातियों में बांटकर लड़ा जबकि बहेड़ी और भोजीपुरा में मुस्लिम प्रत्याशी होने के बाद भी सभी धर्म एवं जातियों का अपार जनसमर्थन मिला।
जिस कारण से दोनों सीट समाजवादी पार्टी के खाते में आईं। भोजीपुरा विधायक शहजिल इस्लाम ने भी अपनी जीत के लिए वोटरों का आभार जताया। इस दौरान सपा विधायकों को कार्यकर्ताओं ने 101 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप ने कहा की सभी नौ विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मजबूती से चुनाव लड़े हैं।
प्रत्येक विधानसभा में लगभग हर प्रत्याशी को 1 लाख के करीब वोट मिला है इसलिए प्रत्येक प्रत्याशी जनता की नजर में विधायक से कम नहीं है। यह सभी लोग जनता के सुख-दुख में खड़े रहें अगली बार जनता इन्हें हर हाल में विधायक बनाने का कार्य करेगी ।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व मेयर डा. आईएस तोमर, अगम मौर्य, राजेश अग्रवाल, कदीर अहमद, जफर बेग, सत्येंद्र यादव गौरव सक्सेना, मयंक शुक्ला, प्रमोद बिष्ट, तनवीरउल इस्लाम, हरिशंकर यादव, नदीम कुरैशी, प्रमोद यादव, मनोहर सिंह पटेल, पार्षद अलीम सुल्तानी, मेराज अंसारी, इकबाल बिल्डर, आशिक हुसैन, ऋषि पाल पहाड़िया, सुरेश गंगवार, डॉ. इंद्रपाल यादव, जावेद वारसी, गोपाल कश्यप, सुनील यादव, विशाल कश्यप, द्रोण कश्यप, बबलू पाल, संजीव कश्यप, नमन मिश्रा, अल्ताफ हुसैन, मोहित भारद्वाज आदि लोग मौजूद रहे ।
ये भी पढ़ें-