किंग खान ला रहे अपना OTT प्लेटफॉर्म SRK PLUS, सलमान खान ने दिया ऐसा रिएक्शन

किंग खान ला रहे अपना OTT प्लेटफॉर्म SRK PLUS, सलमान खान ने दिया ऐसा रिएक्शन

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान अपना नया ओटीटी प्लेटफॉर्म एसआरके प्लस लेकर आ रहे हैं। शाहरुख खान निर्माता के तौर पर पहले ही ओटीटी स्पेस में सक्रिय हैं। शाहरुख खान की कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इमरान हाशमी स्टारर वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड के साथ 2019 में ओटीटी की दुनिया में दस्तक …

मुंबई। बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान अपना नया ओटीटी प्लेटफॉर्म एसआरके प्लस लेकर आ रहे हैं। शाहरुख खान निर्माता के तौर पर पहले ही ओटीटी स्पेस में सक्रिय हैं। शाहरुख खान की कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने इमरान हाशमी स्टारर वेब सीरीज बार्ड ऑफ ब्लड के साथ 2019 में ओटीटी की दुनिया में दस्तक दे दी थी।

इसके बाद बेताल, क्लास ऑफ 83 और अब लव हॉस्टल के जरिए शाहरुख लगातार ओटीटी स्पेस में अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं। शाहरुख अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म एसआरके प्लस लेकर आ रहे हैं।

शाहरूख ने इसका एलान सोशल मीडिया के जरिए किया। शाहरुख के इस प्रोजेक्ट से निर्देशक अनुराग कश्यप भी जुड़े हुए हैं। शाहरुख ने यह जानकारी शेयर करते हुए ट्वीट किया, कुछ कुछ होने वाला है, ओटीटी की दुनिया में, जिसे सलमान ने रीट्वीट करते हुए लिखा- आज की पार्टी तेरी तरफ से शाहरुख। तुम्हारे नये ओटीटी ऐप एसआरके प्लस के लिए बधाई।

यह भी पढ़े-बरेली: होली पर मावा खरीदें लेकिन सावधानी से…नहीं तो हो सकती है सेहत खराब