बरेली: एयरफोर्स से सटे चावड़ गांव में तेंदुआ दिखने से फैली दहशत

बरेली, अमृत विचार। मंगलवार को एयरफोर्स से सटे चावड़ गांव में तेंदुआ देखे जाने की सूचना से खलबली मच गई। स्थानीय ग्रामीण तेंदुआ दिखने के बाद दहशत में आ गए। मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई। सदर वन रेंजर वैभव चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कांबिंग शुरू की गई। हालांकि …
बरेली, अमृत विचार। मंगलवार को एयरफोर्स से सटे चावड़ गांव में तेंदुआ देखे जाने की सूचना से खलबली मच गई। स्थानीय ग्रामीण तेंदुआ दिखने के बाद दहशत में आ गए। मामले की जानकारी वन विभाग को दी गई। सदर वन रेंजर वैभव चौधरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कांबिंग शुरू की गई।
हालांकि देर रात तक वन विभाग के हाथ कुछ नहीं लग पाया था। वन विभाग के अधिकारियों का कहना था कि तेंदुआ दिखने की सूचना प्राप्त हुई है। तेंदुआ के पगमार्क तलाशे जा रहे हैं।रात करीब 8 बजे एक ग्रामीण ने अपनी छत से नीचे तेंदुआ को चहलकदमी करते हुए देखा। जिसके बाद वह दहशत में आ गया। इसके अलावा कई और ग्रामीणों ने भी तेंदुआ देखे जाने का दावा किया।
छेदा लाल ने भी तेंदुआ देखने का दावा किया। उसके मुताबिक तेंदुआ लंगड़ाकर चल रहा था। जिसके चलते यह आशंका जताई जा रही है कि वह चोटिल भी हो सकता है। तेंदुआ की दस्तक के कारण रात भर ग्रामीणों में दहशत रही। रात भर स्थानीय लोग लाठी डंडे लेकर पहरेदारी करने लगे। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कोई दूसरा जानवर भी हो सकता है। तेंदुआ के फिलहाल पग चिन्ह नहीं मिले हैं।
30 दिसंबर 2021 को भी देखा गया था तेंदुआ
इससे पहले तेंदुआ एयरफोर्स परिसर में देखे जाने की बात बीते दिनों कही गई थी। एयरफोर्स परिसर में जवानों द्वारा तेंदुआ देखने की जानकारी मिली तो वन विभाग की टीम ने आठ सेंसर कैमरे, एक पिंजड़ा लगाया लेकिन वन विभाग की टीम को कहीं भी तेंदुआ के पग चिन्ह नहीं मिले। वन विभाग की टीम ने तेंदुआ को पकड़ने के लिए पिंजड़े में बकरा भी लगाया था।
इससे पहले एयरफोर्स परिसर में 30 दिसंबर 2021 को तेंदुआ देखा गया था। इसके बाद उसकी लोकेशन पता करने के लिए सेंसर कैमरों के साथ ही सेना के भी कैमरे लगाए गए थे। सेना के जवानों संग कई दिन वन विभाग की टीम ने कांबिंग भी की थी, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी थी।
जिसके बाद माना जाने लगा कि तेंदुआ जंगल के रास्ते कहीं निकल गया है लेकिन मंगलवार रात फिर से तेंदुआ देखे जाने की सूचना से आस पास दहशत है। खास बात यह है कि इस बार तेंदुआ एयरफोर्स परिसर से सटे गांव में देखने की बात कही जा रही है। जिससे माना जा रहा है कि जो तेंदुआ एयरफोर्स परिसर में रह रहा था वह अब निकलकर गांव में बाहर आ चुका है।
कचोली से पकड़ा गया था तेंदुआ
बीते दिनों बिथरी के कचोली गांव में तेंदुआ दिखने के बाद ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी। शुरूआत में वन विभाग के अधिकारी तेंदुआ होने से इनकार करते रहे लेकिन आखिरकार जाल लगाकर तेंदुआ को रेस्क्यू कर लिया गया था। तेंदुआ के पैर में चोट लगी हुई थी। जिसे बाद में कानपुर के चिड़ियाघर में इलाज के लिए भेजा गया था।
एयरफोर्स से सटे चावड़ गांव में तेंदुआ देखे जाने की सूचना मिली थी। स्थानीय रेंजर को उनकी टीम के साथ मौके पर भेजा गया था। मौके पर तेंदुआ होने की पुष्टि नहीं हुई और उसके पगमार्क भी नहीं मिले हैं।
—समीर कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी
ये भी पढ़ें-