बरेली: जिले में बकाया बिल वसूली अभियान ठप

बरेली: जिले में बकाया बिल वसूली अभियान ठप

बरेली, अमृत विचार। संविदा कर्मचारियों के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी बकाया बिल वसूली व अन्य काम करने से इंकार कर दिया है। होली के मौके पर बकाया बिल वसूली न होने से उच्च प्रबंधन चिंतित है। वहीं, बिजली अधिकारियों का कहना है कि होली के मौके पर बिजली की सप्लाई में किसी …

बरेली, अमृत विचार। संविदा कर्मचारियों के बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने भी बकाया बिल वसूली व अन्य काम करने से इंकार कर दिया है। होली के मौके पर बकाया बिल वसूली न होने से उच्च प्रबंधन चिंतित है। वहीं, बिजली अधिकारियों का कहना है कि होली के मौके पर बिजली की सप्लाई में किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होने देंगे।

बिजली खरीद और ईआरपी में घोटाले का आरोप लगाकर बिजली अधिकारियों ने 15 मार्च से एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया। साथ ही बकाया बिल वसूली, कनेक्शन काटने का अभियान और उच्च प्रबंधन द्वारा होने वाली वीडियो कान्फ्रेंसिंग का बहिष्कार करने का एलान किया है।

इसके बाद मंगलवार से जिले में शहर से लेकर देहात तक बकाया बिल वसूली का अभियान ठप हो गया है। बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर पहले से विरोध प्रदर्शन कर रहे है।

अवज्ञा आन्दोलन के जरिए जताया रोष
ऊर्जा निगमों के अभियन्ताओं एवं जूनियर इंजीनियरों द्वारा भ्रष्टाचार के विरोध में चलाये जा रहे शान्तिपूर्ण ध्यानाकर्षण कार्यक्रम किया गया। जनपद में आहुत सविनय अवज्ञा सत्याग्रह विरोध सभा में संगठन के पदाधिकारियों गौरव शर्मा, धर्मेंद्र यादव, रवीन्द्र कुमार ने चेतावनी दी है कि एस्मा एवं पुलिस बल के जरिये आन्दोलन को दबाये जाने की कोशिश हुई तो उसके गम्भीर परिणाम होंगे।

संगठन के सदस्य सतीश जायसवाल ने कहा कि संगठनों के शान्तिपूर्ण ध्यानाकर्षण आन्दोलन को एस्मा लगाकर अलोकतांत्रिक ढंग से दमन करने की कोशिश की जा रही है। मनजीत सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि प्रदेश सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टोलरेन्स नीति की खुलेआम धज्जियां उड़ाने वाले अरबों रुपये के इस घोटाले की सीबीआई से जांच करायी जाये।

मंगलवार से शुरू हुए असहयोग सविनय अवज्ञा आन्दोलन में अशोक चैरसिया, विकास सिंघल, रणजीत चौधरी, राजेश शर्मा, पंकज भारती, विवेक पटेल, गौरव शुक्ला, सत्यार्थ गंगवार, पारस रस्तोगी, मो.ताजि, अमित गंगवार, आनन्द बाबू, रजित कुमार, केके भार्गव, रविन्दर कुमार, आकाश अग्रवाल मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

 बदायूं: दिल्ली क्राइम ब्रांच के दरोगा और सिपाही को भेजा जेल