उन्नाव: एक्शन मोड में नजर आए दो दिन के प्रभारी डीएम, कलेक्ट्रेट निरीक्षण के बाद एआरटीओ कार्यालय में की छापेमारी

उन्नाव: एक्शन मोड में नजर आए दो दिन के प्रभारी डीएम, कलेक्ट्रेट निरीक्षण के बाद  एआरटीओ कार्यालय में की  छापेमारी

उन्नाव। दो दिनों के लिए जिला अधिकारी का चार्ज मिलते ही आईएएस अधिकारी व सीडीओ दिव्यांशु पटेल एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने अपनी प्रशासनिक दक्षता का अहसास न सिर्फ जनता को कराया बल्कि सरकारी कर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर रहने का संदेश दिया। बता दें कि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार दो दिन के …

उन्नाव। दो दिनों के लिए जिला अधिकारी का चार्ज मिलते ही आईएएस अधिकारी व सीडीओ दिव्यांशु पटेल एक्शन मोड में नजर आए। उन्होंने अपनी प्रशासनिक दक्षता का अहसास न सिर्फ जनता को कराया बल्कि सरकारी कर्मियों को अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर रहने का संदेश दिया।

बता दें कि जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार दो दिन के अवकाश पर है। उनकी अनुपस्थिति में यह चार्ज आईएएस अधिकारी व सीडीओ दिव्यांशु पटेल को मिला है। अपनी कार्यशैली को लेकर पहले से ही सुर्खियों में रहने वाले आईएएस अधिकारी पहले दिन से पूरी तरह सक्रिय हैं।सोमवार सुबह सबसे पहले उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न दफ्तरों का निरीक्षण किया। अचानक शुरू हुए निरीक्षण से कर्मचारी सकते में आ गए। कार्यालयों के कर्मियों की कार्यप्रणाली के साथ ही उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव आदि की भी जांच की। इस दौरान मिली खामियों को दृरुस्त करने के निर्देश भी मातहतों को दिए।

निरीक्षण के बाद जनता दर्शन में उन्होंने जन समस्याएं भी सुनी। दोपहर करीब एक बजे वह पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ अचानक एआरटीओ कार्यालय पहुंच गए। दलालों के जमघट के लिए विख्यात इस कार्यालय में अधिकारियों व पुलिस फोर्स पहुंची देख अफरातफरी मच गई। कार्यालय परिसर के बाहर स्थित दुकानों के शटर धड़ाधड़ गिरने शुरू हो गए और दलालों में भगदड़ मच गई। सीडीओ में परिसर का मुख्य द्वार बंद करा कर निरीक्षण शुरू किया तो यहां तीन अनाधिकृत व्यक्ति पाए गए।

उन्होंने तत्काल एआरटीओ प्रशासन आदित्य त्रिपाठी से इस सम्बंध में लिखित स्पस्टीकरण देने को कहा। साथ ही तीनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने के निर्देश दिए। छापेमारी के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि कार्यालय में दबंग किश्म के लोगों के अनाधिकृत रूप से परिसर में घुस कर कार्य मे व्यवधान की शिकायतें मिल रही थी। उसी को ध्यान में रखते हुए छापेमारी की गई। उन्होंने यह भी बताया कि कैश काउंटर में अभिलेखों व कैश का मिलान किया गया। जिसमें दो दिन पूर्व का मिलान नही हो पा रहा है। यदि विवरण नहीं मिलता है तो एआरटीओ प्रशासन पर कार्रवाई की जाएगी। देर रात प्रभारी जिलाधिकारी पुलिस बल के साथ कानपुर लखनऊ नेशनल हाईवे पर भी ओवरलोडिंग पर नकेल कसते नजर आए।

यह भी पढ़े-Alia Bhatt birthday: 29 साल की उम्र में कामयाबी की हासिल, जानें एक्ट्रेस की लाइफ स्टाइल

ताजा समाचार