वेस्टइंडीज-इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच में दर्शकों को पूरी क्षमता से आने की इजाजत

ब्रिजटाउन। बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में दर्शकों के लिए पूरी क्षमता के साथ आने की इजाजत दी गई है। वेस्टइंडीज क्रिकेट ने कहा कि बारबाडोस सरकार द्वारा 14 मार्च को लिए गए निर्णय के बाद पूर्ण टीकाकरण कराने वाले …
ब्रिजटाउन। बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में दर्शकों के लिए पूरी क्षमता के साथ आने की इजाजत दी गई है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट ने कहा कि बारबाडोस सरकार द्वारा 14 मार्च को लिए गए निर्णय के बाद पूर्ण टीकाकरण कराने वाले दर्शकों के लिए शत प्रतिशत क्षमता के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त बैंक्स पार्टी स्टैंड में दर्शकों को अब प्रवेश करने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं होगी, सभी दर्शकों को अब केवल कोविड -19 टीका लगवाने और अपने टीकाकरण दस्तावेज प्रस्तुत करना जरूरी होगा।
इस संबंध में वेस्टइंडीज क्रिकेट के वाणिज्यिक और विपणन निदेशक डोमिनिक वार्न ने कहा, “हम बहुत खुश हैं कि केंसिंग्टन ओवल में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में और अधिक दर्शकों मैच देखने की संभावनाएं हैं।”
ये भी पढ़ें:- एन. चंद्रशेखरन बने एयर इंडिया के चेयरमैन