लखनऊ: होली के चलते बसों में लगी भीड़, खिड़की के रास्ते घुस रहे यात्री
लखनऊ। कोई खिड़की से बस में सामान सीट के अंदर रख रहा था तो वहीं कुछ लोग बस अड्डे के बाहर पहुंची बस में ही चढ़ने की कोशिश करते दिखाई दिए। सीट पाने के लिए यात्री अपनी जान भी दांव पर लगाने में पीछे नहीं दिखे। सोमवार को यह नजारा कैसरबाग बस अड्डे पर देखने …
लखनऊ। कोई खिड़की से बस में सामान सीट के अंदर रख रहा था तो वहीं कुछ लोग बस अड्डे के बाहर पहुंची बस में ही चढ़ने की कोशिश करते दिखाई दिए। सीट पाने के लिए यात्री अपनी जान भी दांव पर लगाने में पीछे नहीं दिखे। सोमवार को यह नजारा कैसरबाग बस अड्डे पर देखने को मिला। यहां पर बसों में सीटों के लिए मारी मारी शुरू हो गई। घर पहुंचने के लिए लोग बसों में चढ़ने के लिए धक्का मुक्की करते दिखाई पड़े।
कैसरबाग बस अड्डे पर सोमवार को सुबह से शाम तक भीड़ देखने को मिली। दिल्ली के साथ ही यहां से गोरखपुर, वाराणसी, सीतापुर, अयोध्या, प्रयागराज, लखीमपुर और बहराइच जाने वाली बसों में खासी भीड़ रही। सीट पाने के लिए यात्री बसों की खिड़की से सामान अंदर फेंकते दिखाई पड़े। देर रात तक यहां पर यात्रियों की खासी भीड़ रही।
ऐसा ही नजारा राजधानी के आलमबाग, अवध और चारबाग बस अड्डो का रहा। चारबाग बस अड्डे पर आने वाली बसों में यात्री बस अड्डे के बाहर ही बस में बैठ जाते। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्ल्व बोस के अनुसार बसों में होली की भीड़ जुटने लगी है। मंगलवार से अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। चुनाव में गई बसें भी वापस आ गई है, इससे भी यात्रियों को राहत मिलेगी।
पढ़ें- Russia Ukraine War: रूसी हमले में कीव स्थित 15 मंजिला इमारत में लगी आग, एक की मौत