फतेहपुर: चोरी की गई 65 लाख की सरिया, टेलर व अन्य सामानों के साथ पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

फतेहपुर। गत दिनों सरिया से भरा ट्रेलर गायब हो जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में सदर कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त को मय चोरी की गई सरिया, ट्रेलर व वारदात में प्रयुक्त किए गए वाहन, असलहा फर्जी नम्बर प्लेट, सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। पुलिस …
फतेहपुर। गत दिनों सरिया से भरा ट्रेलर गायब हो जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में सदर कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त को मय चोरी की गई सरिया, ट्रेलर व वारदात में प्रयुक्त किए गए वाहन, असलहा फर्जी नम्बर प्लेट, सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित गठित टीम में सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी व स्वाट टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में पड़ताल शुरू कराई थी ।पुलिस ने चोरी गया एक ट्रेलर नंबर एन एल 1ए7802,सरिया 32 टन 700 किलोग्राम 20 एमएम व 12 एमएम कीमत लगभग 6500000 रुपए, घटना में प्रयुक्त एक बुलेट मोटरसाइकिल यूपी 78 एक्यू 1910 ,एक स्कॉर्पियो सफेद यूपी 71 एक्यू 3301, एक फर्जी नंबर प्लेट जे एच-5 सी वी 3301,एक तमंचा 12 बोर ,एक जिंदा कारतूस 12 बोर, एक काला पिट्ठू बैग जिसमें कपड़े ड्राइविंग लाइसेंस एक डायरी एक काला पर्स जिसमें ₹450 नगद, आधार कार्ड व एक सैमसंग का एंड्राइड मोबाइल फोन तथा एक लावा कीपैड मोबाइल फोन के साथ अभियुक्त निहाल खान 40 वर्ष पुत्र इकराम खान निवासी शेखुपुर सनैया थाना अरिआरी जिला शेखपुर बिहार को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया।
इस वारदात का पर्दाफाश करने वाली टीम में सदर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रभु नाथ यादव, उपनिरीक्षक सुमित नारायण प्रभारी चौकी जेल रोड, हेड कांस्टेबल आत्माराम, नीरज चौरसिया ,शैलेंद्र कुमार, चंद्रभान, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार, कांस्टेबल विश्वेंद्र कुमार ,महिला कॉन्स्टेबल चंचल, रिंकी, स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद कुमार, उप निरीक्षक हेमेंद्र प्रताप सिंह कांस्टेबल पंकज सिंह ,अजय पटेल, इंद्रजीत, शैलेंद्र सिंह ,अनिल दुबे, विपिन मिश्रा आज शामिल है।
यह भी पढ़ें; रुद्रपुर: सफर में युवतियों के मोहपाश में फंसे युवक को जहर देकर लूटा, मौत