उत्तराखंड: भाजपा के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत को मिली अहम जिम्मेदारी, बने प्रोटेम स्पीकर

देहरादून, अमृत विचार। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने के बाद भगत सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड की नई विधानसभा का गठन हो जाएगा। होली के …
देहरादून, अमृत विचार। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने भाजपा के वरिष्ठ नेता और कालाढूंगी से विधायक बंशीधर भगत को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया है। प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ लेने के बाद भगत सभी नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाएंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड की नई विधानसभा का गठन हो जाएगा। होली के बाद नई सरकार के गठन को लेकर चर्चा है।
उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा के लिए 14 फरवरी को चुनाव हुए थे। 10 मार्च को ईवीएम का पिटारा खुला। जिसके बाद भाजपा की सत्ता में जबर्दस्त वापसी हुई। फिलहाल मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा के भीतर असमंजस का दौर जारी है।