बरेली: 12 अप्रैल के बाद हो सकती हैं प्रयोगात्मक परीक्षाएं
बरेली,अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा इस बार लिखित परीक्षा के बाद होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी शैक्षिक कैलेंडर की निर्धारित तिथि पर प्रयोगात्मक परीक्षा कोरोना संक्रमण और विधानसभा चुनाव के चलते पूरी नहीं हो पाई। ऐसे में बोर्ड ने लिखित परीक्षा के बाद प्रयोगात्मक परीक्षा कराने का निर्णय लिया …
बरेली,अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा की प्रयोगात्मक परीक्षा इस बार लिखित परीक्षा के बाद होगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी शैक्षिक कैलेंडर की निर्धारित तिथि पर प्रयोगात्मक परीक्षा कोरोना संक्रमण और विधानसभा चुनाव के चलते पूरी नहीं हो पाई। ऐसे में बोर्ड ने लिखित परीक्षा के बाद प्रयोगात्मक परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।
प्रयोगात्मक परीक्षा 12 अप्रैल के बाद होने की संभावना जताई जा रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में लिखित परीक्षा के बाद प्रयोगात्मक कराई गई है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न करा ली जाती थी। इस बार शैक्षिक कैलेंडर के मुताबिक फरवरी में प्रयोगात्मक परीक्षा निर्धारित थी, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते स्कूल बंद रहे और फिर विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के चलते प्रयोगात्मक परीक्षाएं नहीं हो पाई।
ऐसे में अब लिखित परीक्षा के बाद प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न कराई जाएगी। डीआईओएस ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सत्र 2021 की बोर्ड परीक्षा के लिए विद्यालयों में कापियां भेज दी थीं। लेकिन उसी दौरान कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने रफ्तार पकड़ लिया। ऐसे में शासन ने बोर्ड परीक्षा न कराने का फैसला लिया। इसके चलते कापियां बची रह गई।
अब यूपी बोर्ड ने फैसला लिया है कि पुरानी कापियां जो बची हैं। उन कापियों को इस बार की बोर्ड परीक्षा में इस्तेमाल किया जाए। जिले के सभी केंद्राध्यक्षों को पत्र लिख कर तहसीलवार निर्धारित तिथि में उत्तर पुस्तिकाएं प्राप्त करने का निर्देश दिया है। केन्द्राध्यक्षों को लिखें पत्र में जिला विद्यालय निरीक्षक ने कहा है कि बोर्ड के निर्देशानुसार उत्तरपुस्तिकायें राजकीय इंटर कॉलेज से तहसीलवार वितरित की जाएगी।
ये भी पढ़ें-