पीलीभीत: शिविर में मरीजों की आंखों का किया परीक्षण

पीलीभीत: शिविर में मरीजों की आंखों का किया परीक्षण

पीलीभीत,अमृत विचार। निशक्त जन सेवा संस्थान की ओर से लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की आंखों का चेकअप कर उन्हें नि:शुल्क चश्मे और दवा वितरण की गई। साथ ही 47 मरीजों को ऑपरेशन के लिए 25 मार्च को संस्था की ओर से बरेली भेजा जाएगा। जिसका सारा खर्च संस्था की ओर से किया जाएगा। …

पीलीभीत,अमृत विचार। निशक्त जन सेवा संस्थान की ओर से लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की आंखों का चेकअप कर उन्हें नि:शुल्क चश्मे और दवा वितरण की गई। साथ ही 47 मरीजों को ऑपरेशन के लिए 25 मार्च को संस्था की ओर से बरेली भेजा जाएगा। जिसका सारा खर्च संस्था की ओर से किया जाएगा।

शनिवार को पूरनपुर हाईवे पर स्थित एक राइस मिल में संस्था की ओर से बरेली रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज की टीम को बुलाकर कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह और संस्था के अध्यक्ष अमृतलाल के द्वारा किया। इसके बाद कैंप में दूर-दराज से आए 259 मरीज की आंखों का मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा परीक्षण किया।

जिसमें 143 मरीजों को मौके पर चश्मा दिया गया। साथ ही 47 मरीजों को मोतियाबिंद मिलने पर उनका ऑपरेशन करने के लिए तारीख दी गई। संस्थान की ओर से उन्हें 25 मार्च को बरेली रूहेलखंड मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा। जहां उनका नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। उनके ऑपरेशन, दवा, चश्मे तथा रहने खाने की नि:शुल्क व्यवस्था रहेगी। कैंप में डॉ. एन के बालियान, राजेंद्र सक्सेना, अनिल कमल, डा. प्रेम सागर शर्मा, मनोज शर्मा व आर ए गंगवार मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: डबल लॉक में रखें जाएंगे बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र