लखनऊ: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मचा हड़कंप

लखनऊ: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, मचा हड़कंप

लखनऊ। राजधानी के मड़ियांव थानाक्षेत्र स्थित ताड़ीखाना में बने सार्वजनिक शौचालय की छत पर रविवार को एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग युवक की मौत पर तरह-तरह की बात कर रहे थे। युवक की पहचान सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा निवासी सलमान (22) के …

लखनऊ। राजधानी के मड़ियांव थानाक्षेत्र स्थित ताड़ीखाना में बने सार्वजनिक शौचालय की छत पर रविवार को एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोग युवक की मौत पर तरह-तरह की बात कर रहे थे।

युवक की पहचान सीतापुर जिले के रामपुर मथुरा निवासी सलमान (22) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत कैसे और कब हुई, यह बात अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है।

मृतक के परिजन यार खान ने बताया कि सलमान ताड़ीखाना इलाके में रहकर सब्जी बेचने का काम करता था। रोज सुबह सार्वजनिक शौचालय में आकर नित्य क्रिया किया करता था। लेकिन रविवार को उसका शव शौचालय की छत पर पड़ा हुआ मिला है। उन्होंने बताया कि लोग करंट लगने से मौत का होना बता रहे हैं। लेकिन मृतक के सिर में चोट के गहरे निशान है। उससे खून बह रहा है।

उन्होंने पुलिस से इस घटना के जांच की मांग की है। वहीं राहगीरों का कहना है कि सुलभ शौचालय के बगल से हाईटेंशन लाइन जा रही है, जिसकी चपेट में आने से युवक की मौत हुई होगी। वही जब इस मामले में पुलिस से बात करने की कोशिश की गई, तो पुलिस ने जवाब देना उचित नहीं समझा।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: फांसी पर लटका मिला युवक का शव, मचा कोहराम