ICC Women’s World Cup : स्मृति मंधाना ने जीता दिल, हरमनप्रीत कौर के साथ शेयर किया ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब

हैमिल्टन। भारत की स्टायलिश बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा है कि हरमनप्रीत कौर दबाव में होने पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है । दोनों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला विश्व कप के मैच में शतक जमाकर भारत को 155 रन से जीत दिलाई । स्मृति ने 119 गेंद में 123 रन बनाकर पांचवां वनडे शतक …
हैमिल्टन। भारत की स्टायलिश बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने कहा है कि हरमनप्रीत कौर दबाव में होने पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है । दोनों ने वेस्टइंडीज के खिलाफ महिला विश्व कप के मैच में शतक जमाकर भारत को 155 रन से जीत दिलाई । स्मृति ने 119 गेंद में 123 रन बनाकर पांचवां वनडे शतक जमाया जबकि हरमनप्रीत ने 107 गेंद में 109 रन बनाये जो उनका चौथा वनडे शतक है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 विश्व कप में नाबाद 171 रन बनाने के बाद यह उनका पहला शतक था।
? ????? ?? ?????! ? ?@mandhana_smriti shares her Player of the Match award with fellow centurion & #TeamIndia vice-captain @ImHarmanpreet ! ? ? #CWC22 | #WIvIND
Scorecard ▶️ https://t.co/ZOIa3KL56d pic.twitter.com/8REiQMSLke
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2022
स्मृति ने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में अपना ‘प्लेयर आफ द मैच पुरस्कार’ हरमनप्रीत के साथ साझा करते हुए कहा ,” मुझे लगता है कि जब उस पर दबाव बना होता है तो वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है । यह हम सभी ने देखा है ।” उन्होंने कहा ,” वह काफी मेहनत करती रहती है । विश्व कप में हमेशा वह बेहतरीन प्रदर्शन करती है ।” उन्होंने कहा ,” वह हमारे मध्यक्रम का महत्वपूर्ण हिस्सा है। मुझे खुशी है कि उसने शानदार वापसी की। वह अभ्यास सत्रों में अच्छा प्रदर्शन हर रही थी। हमें हमेशा से यकीन था कि वह रन बनायेगी। खुश हूं कि उसने लगातार दो अर्धशतक बनाये। इससे आगे के मैचों में उसका आत्मविश्वास बढेगा।”
????. ?. ???!? ?
Hundreds from @mandhana_smriti & @ImHarmanpreet ? ?
Impressive performance with the ball ? ?
The @M_Raj03-led #TeamIndia complete a clinical 1⃣5⃣5⃣-run victory over the West Indies. ? ? #CWC22 | #WIvIND
Scorecard ▶️ https://t.co/ZOIa3KL56d pic.twitter.com/XG2jJTdV5P
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 12, 2022
दोनों के बीच 184 रन की रिकॉर्ड साझेदारी के बारे में स्मृति ने कहा ,” जब वह बल्लेबाजी के लिये आई तो हालात पेचीदा थे । मैं नहीं चाहती थी कि उसका फोकस टूटे या उसका विकेट जाये। एक बार 30 . 40 पर पहुंचने के बाद मजा आने लगा । उसके बाद हमने काफी बात की । वह आज बहुत मुस्कुरा रही थी ।” न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टीम ने काफी आत्ममंथन किया।
स्मृति ने बताया ,” हमने पिछले मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में काफी बात की । यस्तिका ने आज अच्छी नींव रखी और हमने उसे आगे बढाया । हम पिछले सात आठ महीने से अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो उसे लेकर कोई चिंता नहीं थी ।” वेस्टइंडीज की कप्तान स्टेफानी टेलर ने कहा कि भारत की आक्रामक बल्लेबाजी से वे दंग रह गए । उन्होंने कहा ,” वे रणनीति बनाकर उतरे थे और हालात को बखूबी समझते थे । हम अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर सके। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी देखकर हम दंग रह गए।”
ये भी पढ़ें : Women’s World Cup: झूलन गोस्वामी ने रचा इतिहास, वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं