उत्तराखंड: 19 केंद्रों में होगी पीसीएस-जे की परीक्षा, जारी हुआ कार्यक्रम

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड न्यायिक सिविल सेवा जज (जूनियर डिवीजन) 2021 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 मार्च को हरिद्वार में विभिन्न सेंटर में किया जाएगा। इसके लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से 1 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा की …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड न्यायिक सिविल सेवा जज (जूनियर डिवीजन) 2021 की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 मार्च को हरिद्वार में विभिन्न सेंटर में किया जाएगा। इसके लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
परीक्षा का आयोजन सुबह 10 बजे से 1 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा की तैयारी को देखते हुए प्रशासन की ओर से परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दी है। परीक्षा केंद्रों के बाहर पांच के अधिक लोगों के एकत्र होने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। इसके अलावा 100 मीटर की परिधि में न तो कोई सभा का आयोजन हो सकता है और न ही रैली आदि निकलेगी। किसी भी प्रकार का ध्वनि प्रदूषण फैलाना और हुड़दंग मचाने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
13 मार्च को परीक्षा संपन्न होने के बाद धारा 144 के आदेश को स्थानीय प्रशासन द्वारा वापस ले लिया जाएगा। परीक्षा के दौरान कोरोना के सभी नियमों का पालन करना होगा। दो गज दूरी का भी पालन करना अनिवार्य होगा। आयोग की ओर से परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पूरी तैयारियां की गई हैं। इस परीक्षा को संपन्न करवाने के लिए हरिद्वार जिले में 19 केंद्र बनाए गए हैं। इसकी संपूर्ण जानकारी और प्रवेश पत्र आदि आयोग की बेवसाइट में अपलोड किए गए हैं। किसी भी अभ्यर्थी को कोई दिक्कत न हो इसके लिए भी पूरे इंतजाम किए गए हैं।