रामपुर : टांडा के गांव में दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग, मची भगदड़

रामपुर : टांडा के गांव में दो पक्षों में मारपीट व फायरिंग, मची भगदड़

रामपुर/टांडा, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकंदराबाद में देर रात शादी में नाच गाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया।जिसको गांव के कुछ लोगों ने बीच में पड़कर निपटा दिया था। दोनों पक्षों में शुक्रवार सुबह फिर विवाद हो गया।दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए।एक पक्ष ने दूसरे पक्ष …

रामपुर/टांडा, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिकंदराबाद में देर रात शादी में नाच गाने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया।जिसको गांव के कुछ लोगों ने बीच में पड़कर निपटा दिया था। दोनों पक्षों में शुक्रवार सुबह फिर विवाद हो गया।दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए।एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर चढ़ाई कर मारपीट व फायरिंग कर दी।फायरिंग में एक पक्ष का आबिद घायल हो गया। दोनों पक्षों की ओर से मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।अहतियात के तौर पर गांव में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है।

गांव के मेहंदी हसन का कहना है कि वह शुक्रवार को सुबह अपने परिवार के साथ नाश्ता कर रहा था कि पुरानी रंजिश के तहत अमजद व उसका भाई अफसर तथा इनाम व रहमान अपने हाथों में तमंचे,बन्दूक और धारदार हथियार लेकर आए।घर पर चढ़ाई कर दी।इस दौरान अमजद ने तमंचे से जान से मारने के इरादे से उसके पुत्र आबिद के गोली मार दी।

जिससे वह गम्भीर रुप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा। आरोपियों ने उसके परिवार के अन्य सदस्यों को भी बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया।गुरुवार की रात को भी आरोपियों ने उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करने के साथ ही उसकी किराना की दुकान में भी तोडफ़ोड़ की थी। इस संबंध में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के आरोप में अमजद,अफसर,इनाम और रहमान के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

दूसरे पक्ष के कल्लू का आरोप है कि गांव में ही शादी के अवसर पर नाच गाना देखने को लेकर गांव के नूर बख्श का उसके भतीजे सुल्तान से विवाद हो गया था। गुरुवार की रात्रि सुल्तान और फहीम टांडा से अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से गांव आ रहे थे कि नूरबख्श ने पुरानी रंजिश को लेकर मेरे भतीजे के साथ गाली गलौज करने लगा।तभी इनाम व इक़बाल, नवाब और आबिद भी मौके पर आगये और चारों ने मिलकर गाली गलौज करते हुए उसके भतीजों के साथ लाठी डंडों से बुरी तरह मारपीट करने के साथ ही ईंट-पत्थर भी बरसाए।जिसमें फहीम और सुल्तान गम्भीर रूप से घायल हो गए।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ताजा समाचार