मुरादाबाद : घरों और दफ्तरों में टीवी पर टिकी रही नजरें, रुझान जानने के लिए महिलाओं में भी दिखा उत्साह

मुरादाबाद, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के गुरुवार को जारी हुए नजीते को देखने के लिए दिनभर घरों और दुकानों पर लोग टीवी के आगे टकटकी लगाकर बैठे रहे। इस बार महिलाओं में भी खासा उत्साह दिखाई दिया। महिलाएं घरों में कामकाज के साथ मतगणना की भी पल-पल के रुझान देखती रहीं। वहीं गुरुवार को बच्चों …
मुरादाबाद, अमृत विचार। विधानसभा चुनाव के गुरुवार को जारी हुए नजीते को देखने के लिए दिनभर घरों और दुकानों पर लोग टीवी के आगे टकटकी लगाकर बैठे रहे। इस बार महिलाओं में भी खासा उत्साह दिखाई दिया। महिलाएं घरों में कामकाज के साथ मतगणना की भी पल-पल के रुझान देखती रहीं। वहीं गुरुवार को बच्चों ने कार्टून चैनल नहीं न्यूज चैनल देखा। दोपहर बाद जैसे ही बीजेपी की जीत की घोषणा हुई तो महिलाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, उन्होंने भगवान को प्रसाद चढ़ाया।
चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद सरकार को लेकर कयासबाजी पिछले तीन महीने से चल रही थी। ऐसे में सात मार्च को मतदान का अंतिम चरण समाप्त होने बाद लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई। गुरुवार को सुबह आठ बजे से ही लोग टीवी के आगे बैठ गए। वहीं कामकाजी पुरुषों ने अपनी दुकानों पर टीवी और मोबाइल के माध्यम से मतगणना के रुझानों को देखा।
इतना ही नहीं ई-रिक्शा संचालक रिक्शें में मोबाइल को माइक से कनेक्ट कर मतगणना की खबरें सुनते रहे। इस दौरान बुद्धि विहार निवासी प्रिया ने बताया कि मोहल्ले में चुनाव की चर्चाओं लगातार यहीं पता चल रहा था कि इस बाद समाजवादी पार्टी की सरकार बन रही है। जोकि सही नहीं है। इसलिए वह खुद भी परिजनों के साथ मतगणना के नतीजे देख रही है। वहीं, रामगंगा विहार निवासी कल्पना ने बताया कि योगी सरकार में महिलाएं सुरक्षित है। उनकी वोट व्यर्थ नहीं हुई।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मंडी समिति के बाहर पुलिस और भाजपाइयों के बीच हुई नोकझोंक, पैरामिलिट्री फोर्स ने शांत कराया मामला