प्रयागराज की मेजा सीट पर सपा के संदीप पटेल को मिली जीत, बीजेपी प्रत्याशी को नजदीकी अंतरों से दी मात

प्रयागराज। प्रयागराज की मेजा सीट पर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है। यहां पर सपा प्रत्याशी संदीप पटेल को जीत मिली है। संदीप ने बीजीप की नीलम करवरिया को नजदीकी अंतरों से मात दी है। बीजेपी की नीलम करवरिया को जहां 74869 वोट मिले हं तो वहीं सपा के संदीप सिंह को 78164 …

प्रयागराज। प्रयागराज की मेजा सीट पर बीजेपी को हार का मुंह देखना पड़ा है। यहां पर सपा प्रत्याशी संदीप पटेल को जीत मिली है। संदीप ने बीजीप की नीलम करवरिया को नजदीकी अंतरों से मात दी है। बीजेपी की नीलम करवरिया को जहां 74869 वोट मिले हं तो वहीं सपा के संदीप सिंह को 78164 वोट मिले हैं। बसपा के सर्वेश चंद्र तिवारी को जहां 22839 वोट मिले हैं तो वहीं कांग्रेस की शालिनी द्विवेदी को 1547 वोट मिले हैं।

यह भी पढ़ें: बांदा: तीन सीटों पर खिला कमल,एक पर दौड़ी साइकिल