बाराबंकी: कुर्सी सीट में बनी असमंजस की स्थिति, सपा प्रत्याशी की जीत के बाद बीजेपी ने की फिर से मतगणना की मांग

बाराबंकी: कुर्सी सीट में बनी असमंजस की स्थिति, सपा प्रत्याशी की जीत के बाद बीजेपी ने की फिर से मतगणना की मांग

बाराबंकी। कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के परिणाम को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यहां समाजवादी पार्टी के राकेश वर्मा मतगणना समाप्त होने के बाद भाजपा के साकेंद्र वर्मा से 350 मतों से आगे थे। भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर पुनः मतगणना कराए जाने की मांग कर रही है। जिसको लेकर मतगणना स्थल …

बाराबंकी। कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के परिणाम को लेकर असमंजस की स्थिति उत्पन्न हो गई है। यहां समाजवादी पार्टी के राकेश वर्मा मतगणना समाप्त होने के बाद भाजपा के साकेंद्र वर्मा से 350 मतों से आगे थे। भारतीय जनता पार्टी इस सीट पर पुनः मतगणना कराए जाने की मांग कर रही है। जिसको लेकर मतगणना स्थल पर गहमागहमी की स्थिति है।

फिर से मतगणना की आशंका को देखते हुए पूर्व मंत्री राकेश वर्मा अपने समर्थकों के साथ मतगणना स्थल पर पहुंच गए हैं। इसके बाद मतगणना स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस और पीएसी का सुरक्षा घेरा खड़ा कर दिया गया है। एसएसबी के जवानों को अलर्ट कर दिया गया है। परिसर के अंदर और बाहर अफरा-तफरी की स्थिति देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: इंडोनेशिया में माउंट मेरापी ज्वालामुखी में कई बार विस्फोट, 250 लोगों को निकाला