ईवीएम को लेकर अखिलेश के आरोपों के बाद चुनाव आयोग हुआ सख्त, वाराणसी के इस अधिकारी पर कार्रवाई के दिए निर्देश

लखनऊ। ईवीएम को लेकर पिछले दो दिन से आरोप लगा रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान को नया बल मिला है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबित इस मामले में लापरवाही बरतने पर चुनाव आयोग ने वाराणसी के एडीएम एनके सिंह के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग ने मामले की जानकारी …
लखनऊ। ईवीएम को लेकर पिछले दो दिन से आरोप लगा रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बयान को नया बल मिला है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबित इस मामले में लापरवाही बरतने पर चुनाव आयोग ने वाराणसी के एडीएम एनके सिंह के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। चुनाव आयोग ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ईवीएम को लेकर परिवहन नियमों के उल्लंघन पर इलेक्शन कमीशन ने प्रदेश के सीईओ से वाराणसी के एडीएम पर कार्रवाई के लिए कहा है। एडीएम एनके सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है।
वहीं वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि ईवीएम मशीन प्रभारी एनके सिंह को ईवीएम परिवहन में लापरवाही बरतने पर कल रात यानी आठ मार्च को तत्काल प्रभाव से चुनावी कार्य से हटाते हुए अपर जिलाधिकारी को ईवीएम का नया प्रभारी बनाया गया है। बता दें कि पिछले दो दिनों से सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार ईवीएम को लेकर कथित हेराफेरी का आरोप लगा रहे थे। वहीं सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी ईवीएम को लेकर धांधली का आरोप लगाया था और योगी सरकार को जमकर कोसा था।
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर: शिक्षक के परिवार को दी गई 2 लाख की मदद, शिक्षा विभाग के सदस्यों ने जमा की धनराशि