पीलीभीत: सम्मान पाकर समाचार पत्र वितरकों के खिले चेहरे

पीलीभीत: सम्मान पाकर समाचार पत्र वितरकों के खिले चेहरे

पीलीभीत,अमृत विचार। दैनिक समाचार पत्र अमृत विचार की तरफ से पीलीभीत बैंक्वेट हॉल में मंगलवार को समाचार पत्र वितरकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में जिले के समाचार पत्र वितरक व एजेंट मौजूद रहे। बुजुर्ग वितरकों को सम्मान पत्र, उपहार व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बाकि वितरकों को सम्मान पत्र …

पीलीभीत,अमृत विचार। दैनिक समाचार पत्र अमृत विचार की तरफ से पीलीभीत बैंक्वेट हॉल में मंगलवार को समाचार पत्र वितरकों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में जिले के समाचार पत्र वितरक व एजेंट मौजूद रहे। बुजुर्ग वितरकों को सम्मान पत्र, उपहार व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बाकि वितरकों को सम्मान पत्र के साथ उपहार दिए गए।

सम्मान पाकर वितरकों को चेहरे खिल उठे। सभी का फूल मालाओं से अभिनंदन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि इतने कम समय में अमृत विचार ने बहुत अच्छी स्थिति प्राप्त की है। यह सब वितरकों और पाठकों के स्नेह प्यार से संभव हो सका है।
पीलीभीत बैंक्वेट हॉल में मंगलवार को सम्मान समारोह में अमृत विचार समाचार पत्र के क्षेत्रीय प्रसार प्रबंधक करुणाकर दुबे ने कहा कि बहुत ही कम समय में अमृत विचार ने मार्केट में बहुत अच्छी जगह बनायी है।

वितरकों व पाठकों के प्यार से अमृत विचार का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है। अपकंट्री प्रभारी संजीव सक्सेना ने कहा कि वितरक भाइयों की सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसके लिए हमारी टीम निरंतर प्रयासरत है। साथ ही कहा कि पीलीभीत में वितरकों का सहयोग सराहनीय है। इसके लिए अमृत विचार परिवार सदैव अभारी रहेगा।

उप प्रसार प्रबंधक सुमित शर्मा ने कहा कि बहुत जल्द इससे भी बड़ा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। जिस तरह से अमृत विचार बुलंदियों को छू रहा है वह वास्तव में काबिले तारीफ है। इसके बाद क्षेत्रीय प्रसार प्रबंधक करुणाकर दुबे ने लंबे समय से योगदान दे रहे समाचार पत्र वितरक नत्थू लाल राठौर, राधेश्याम व सत्यपाल सिंह को सम्मानित पत्र देकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अमृत विचार पीलीभीत के ब्यूरो चीफ आशुतोष शर्मा, प्रसार प्रभारी प्रकाश मिश्रा, विज्ञापन प्रभारी अंकित मिश्रा, वरिष्ठ संवाददात वैभव शुक्ला, संवाददाता सौरभ सिंह, करन चौहान आदि मौजूद रहे।

इन्हें भी मिला सम्मान
सम्मान समारोह में समाचार पत्र वितरक हरपाल गंगवार, आनंद मिश्रा, दिनेश वर्मा उर्फ सोनू चावला, वीपी मित्तल, राकेश दक्ष, ऋतिक कुमार, बाबू भाई, संजय कुमार, गोपाल, धीरज सिंह, राजाराम शर्मा, सत्यपाल श्रीवास्तव, प्रेमशंकर गंगवार, अजय कुमार, प्रवेश कुमार, रामसेवक शर्मा, दिनेश श्रीवास्तव, तेजराम, राकेश सक्सेना आदि को उपहार भेंट किया गया।

ये भी  पढ़ें-

पीलीभीत: बीसलपुर के श्रमिक की फिरोजाबाद में हुए सड़क हादसे में हुई मौत