लखनऊ: पेंट की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

लखनऊ। अमीनाबाद थाना के समीप श्रीराम रोड स्थित हनुमान ट्रेडर्स नामक पेंट दुकान में सोमवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आलम ये था कि पांच फायर स्टेशन की 10 दमकलों ने मिलकर तीन घंटे से अधिक समय की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर …
लखनऊ। अमीनाबाद थाना के समीप श्रीराम रोड स्थित हनुमान ट्रेडर्स नामक पेंट दुकान में सोमवार दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आलम ये था कि पांच फायर स्टेशन की 10 दमकलों ने मिलकर तीन घंटे से अधिक समय की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। दुकान की मालिक कुसुम माहेश्वरी के अनुसार आग के कारण दुकान में रखा लाखों रुपए का पेंट और गुलाल जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि दोपहर 3:47 बजे सूचना मिली कि अमीनाबाद थाना के समीप पेंट दुकान में आग लग गई है। मौके पर हजरतगंज फायर स्टेशन से दो दमकल पहुंचे। स्थिति देखते हुए हजरतगंज से दो और दमकल, चौक से तीन, पीजीआई से एक, आलमबाग से एक और गोमती नगर से एक दमकल मंगवाए गए। शाम लगभग 6:50 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया।
ऊंची लपटों से भभकीं आसपास की दुकानें, चिटके शीशे, चुटहिल हुए अग्निशमन कर्मचारी
आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि आग इतनी विकराल थी कि ऊंची-ऊंची लपटों के कारण शीशे स्वत: चटक कर टूट गए। आसपास की दुकानें भी भभकने लगीं। वहीं आग बुझाने के क्रम में दो अग्निशम कर्मचारी भी चुटहिल हो गए।
दुकान में न एनओसी न ही सुरक्षा के इंतजाम
मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि दुकान की ओर से कोई फायर सेफ्टी एनओसी उपलब्ध नहीं लिया गया था। ना ही दुकान में अग्निशमन के लिए कोई सुरक्षा इंतजाम किये गये थे। दुकान के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। आसपास की दुकानों द्वारा भी फायर एनओसी नहीं लिया गया है। इसकी भी विशेष अभियान चलाकर जांच की जाएगी।
पढ़ें- महाराष्ट्र: ठाणे में धूं-धूं कर जल उठे कबाड़ के चार गोदाम, कोई हताहत नहीं