स्वास्थ्य विभाग : दिल्ली में सम्मान, रुद्रपुर में फजीहत

रुद्रपुर, अमृत विचार। वैक्सीनेशन पर बेहतर काम करने के लिए जिले की दो एएनएम को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सम्मानित किया जाएगा। सोमवार को सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल इन दोनों एएनएम को लेकर दिल्ली गईं। इधर, रुद्रपुर में एक एएनएम ने आंकड़ों में खेल का आरोप लगाते हुए विभाग के खिलाफ …
रुद्रपुर, अमृत विचार। वैक्सीनेशन पर बेहतर काम करने के लिए जिले की दो एएनएम को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सम्मानित किया जाएगा। सोमवार को सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल इन दोनों एएनएम को लेकर दिल्ली गईं। इधर, रुद्रपुर में एक एएनएम ने आंकड़ों में खेल का आरोप लगाते हुए विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
ऊधमसिंह नगर की सीएमओ डॉ. सुनीता चुफाल रतूड़ी सोमवार को किच्छा की एएनएम शांति नयाल और खटीमा की नीमा चंद को लेकर दिल्ली रवाना हुईं। महिला दिवस पर मंगलवार को दोनों एएनएम को सबसे अधिक वैक्सीनेशन करने के लिए स्वास्थ्य मंत्री सम्मानित करेंगे।
इधर, मेडिकल कॉलेज की एएनएम दीपा जोशी ने कोविन पोर्टल पर वैक्सीनेशन की इंट्री पर सवाल उठाते हुए सीएमओ से शिकायत कर गड़बड़झाला करने वाले कर्मचारी की जांच कर कार्रवाई की मांग की हैं। दीपा ने सोमवार को बाकायदा आंकड़ों के साथ आकर मीडिया से बातचीत की। दीपा ने बताया कि उन्होंने कुल 7, 31,780 डोज लगाईं हैं। इसमें 3,64,182 पहली डोज, 3,55,333 दूसरी डोज और 12,265 बूस्टर डोज शामिल हैं। लेकिन, पोर्टल पर उनकी सिर्फ डेढ़ लाख डोज की इंट्री हुई है।
दीपा ने आरोप लगाया कि यह सब स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी ने किया है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि किच्छा की एएनएम का किच्छा कार्य क्षेत्र है वह एक दिन के लिए भी मेडिकल कॉलेज नहीं आईं लेकिन मेडिकल कॉलेज के नाम पर कोविन पोर्टल की गलत आईडी बनाकर हमारे द्वारा लगाए गए वैक्सीन पर दूसरी एएनएम के नाम की इंट्री हो रही है।
दीपा जोशी ने समर्थन में दिखाये साक्ष्य
साक्ष्य देते हुए एएनएम दीपा जोशी ने बताया कि 10 जून 2021 को जेएलएन अस्पताल रुद्रपुर से रुचिता सिंह को वैक्सीन लगाने की इंट्री किच्छा की एएनएम के नाम से हुई है। इसमें स्थान जेएलएन रुद्रपुर दिखाया गया है जबकि रुचिता को दिये गये प्रमाणपत्र में स्थान सीएचसी किच्छा दिखाया गया है। पांच सितंबर 2021 को उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर निवासी रोशन लाल को वैक्सीन लगाने की इंट्री भी किच्छा एएनएम के नाम से जेएलएन में दर्ज की गई है जबकि प्रमाणपत्र में स्थान दूसरा है।
भावुक हो गईं दीपा जोशी
पत्रकारों के सामने प्रमाण रखते हुए एएनएम दीपा जोशी भावुक हो गईं। आंसू पोछते हुए उन्होंने कहा कि जब से टीकाकरण का काम शुरू हुआ है तब से वह लगातार काम कर रही हैं। इसके बाद भी एक कर्मचारी की मिलीभगत से उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया है। जोशी ने इस मामले की पूरी जांच कराने की मांग की है।