शाहजहांपुर: लू से बचाव की तैयारी, मेडिकल कॉलेज में 12 बेड आरक्षित, सीएचसी पर भी इंतजाम

शाहजहांपुर: लू से बचाव की तैयारी, मेडिकल कॉलेज में 12 बेड आरक्षित, सीएचसी पर भी इंतजाम

शाहजहांपुर, अमृत विचार: स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ती गर्मी और लू चलने की आशंका को लेकर पहले से तैयारी शुरू कर दी है। हीट वेव के खतरे को देखते हुए राजकीय मेडिकल कॉलेज में 12 बेड का वार्ड बनाया गया है। इसके अलावा प्रत्येक सीएचसी पर भी पांच बेड सुरक्षित रखे गए है। हालांकि मेडिकल कॉलेज में अभी तक हीट वेव का कोई मरीज भर्ती नहीं हुआ है। डॉक्टर व स्टाफ की डयूटी भी लगा दी गयी है।

राजकीय मेडिकल कॉलेज 330 बेड का अस्पताल है। गर्मी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है और दोपहर के समय लू चलने लगती है। स्वास्थ्य विभाग ने हीटवेव को लेकर पहले से तैयारी कर ली है। तीसरी मंजिल पर 12 बेड का वार्ड बना दिया गया है। ओपीडी और ट्रामा सेंटर में बुखार, खांसी, जुकाम के मरीज आ रहे है। हीट वेव का कोई मरीज भर्ती नहीं हुआ है। ओपीडी में नार्मल बुखार के मरीज आ रहे है।

बुखार के मरीजों की खून की जांच की जा रही है। इधर गर्मी को लेकर वार्डों में कूलर लगाना शुरू हो गए है। इसके अलावा शीतल पेयजल की मशीन को भी चालू करा दिया गया है। फिजीशियन डॉ. एमएल अग्रवाल ने बताया कि हीट वेव का कोई मरीज नहीं आया है। गर्मी में अस्वस्थ महसूस कर रहे हो तो ठंडी जगह पर जाए। इस मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है। बच्चों और बुजुर्गों को विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

चिड़चिड़ापन, तेज सिर दर्द व बुखार है हीट वेव के लक्षण
डॉक्टरों के अनुसार किसी मरीज को 104 डिग्री सेल्सियस बुखार है या मरीज में हीट वेव के लक्षण मिलते है, उस मरीज को भर्ती किया जाएगा है। हीट वेव के मरीजों में चिड़चिड़ापन, तेज सिर दर्द, तेज बुखार आना, मांसपेशियों में ऐंठन होना आदि लक्षण है।

हीट वेव को लेकर तैयारी कर ली गई है और 12 बेड का वार्ड बना दिया गया है। हीट वेव का अभी कोई मरीज भर्ती नहीं हुआ है। वार्डो में कूलर लगाने की व्यवस्था की जा रही है। दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। ठंडे पानी की व्यवस्था रहेगी- डॉ. राजेश, प्राचार्य मेडिकल कॉलेज

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पेशी पर आए बंदी ने हाथ से हथकड़ी निकालकर भागा, पुलिस को लगानी पड़ गई दौड़