Good News: बलरामपुर अस्पताल में पंचकर्म विधा से भी होगा इलाज, आयुष विभाग शुरू करेगा नई यूनिट
लखनऊ, अमृत विचार : बलरामपुर अस्पताल में अब पंचकर्म विधा से मरीजों को इलाज मुहैया हो सकेगा। यह यूनिट अस्पताल के आयुष विभाग में खुलेगी। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। बजट मिलने बाद इसकी शुरूआत होगी।
बलरामपुर अस्पताल में आयुष यूनिट का संचालन हो रहा है। यहां आयुष चिकित्सक भी तैनात हैं। ओपीडी में हर दिन करीब 40-50 मरीज आ रहे हैं। यूनिट को अब विशिष्ट बनाने की तैयारी है। अभी तक पंचकर्म के लिए मरीजों को टूड़ियागंज स्थित आयुर्वेद कॉलेज या आशियाना स्थित लोकबंधु अस्पताल जाना पड़ता था। अब अस्पताल में इसकी सुविधा आगामी एक-डेढ़ माह में शुरू होगी। अस्पताल प्रशासन ने यूनिट शुरू करने के लिए एनएचएम से 10 लाख रुपये बजट की मांग किया है। अफसरों का कहना है पंचकर्म यूनिट के लिए बॉयलर, ओवन, स्टीम कैबिनेट, मसाज पंप, सिरोधर टेबल, वमन पीठ, नोज पीठ, इंफ्रा रेड बाथ कैबिनेट की जरूरत होगी। बजट मिलते ही पंचकर्म के लिए सामान का क्रय किया जाएगा।
इन बीमारियों का होगा इलाज
बलरामपुर अस्पताल की आयुष यूनिट में तैनात डॉ. अरुण कुमार निरंजन ने बताया पंचकर्म में मरीजों का शारीरिक शुद्धीकरण कर रोगों का निदान किया जा रहा है। इसमें पांच विधि से मरीजों की बीमारियों का इलाज किया जाता है। स्नेहन के जरिये ज्वांइन पेन, गठिया में राहत मिलती है। श्वेदन इसमें मरीज को स्टीम दी जाती है। शिरोधारा विधि में माइग्रेन, अनिंद्रा, सिर दर्द व उलझन में आराम मिलता है। कटिबस्ति समेत अन्य विधा से मरीजों को अन्य दूसरी बीमारियों में राहत मिलती है।
यह भी पढ़ेः
