बदायूं: गर्मी में पसीने से बढ़े फंगल इन्फेक्शन, दाद-खाज के मरीजों की लंबी कतार
बदायूं, अमृत विचार: गर्मी में खेत खलिहान में काम करने वाले लोगों को पसीना बहाना पड़ रहा है। पसीना आने से फंगल इन्फेक्शन हो रहा है। इससे होम्योपैथिक अस्पताल में प्रत्येक दिन सैकड़ों मरीज दवा लेने को पहुंच रहे हैं।
सोमवार को होम्योपैथिक अस्पताल में पहुंचे दाद खाज खुजली के मरीजों में ग्रामीण इलाकों के लोग अधिक थे। इसमें वह लोग थे जो खेती किसानी करते हैं और पसीना बहाते हैं। घरों में काम करने वाली महिलाएं भी इन्फेक्शन का शिकार हो रही हैं। इससे 60 प्रतिशत महिलाओं ने फंगल इन्फेक्शन की दवा ली।
मरीजों का कहना था कि अंग्रेजी दवा खाने से राहत नहीं मिलती है। जब तक दवा खाते हैं तभी तक आराम मिलता है उसके बाद खुजली परेशान करती है इसलिए अब होम्योपैथी की दवा ले रहे हैं। होम्योपैथिक डॉ. भावना रावत ने बताया कि घरों में महिलाएं गर्मी में काम करती हैं उन्हें पसीना आता है जिससे खुजली और फंगल इन्फेक्शन अधिक होता है।
डॉ. रावत ने कहा कि ऐसे मौसम में हर साल दाद खाज की मरीज बढ़ते हैं। गर्मी में शरीर में पसीना मरता है तो इंफेक्शन पैदा होता है जो बाद में दाद और खुजली में बदल जाता है। बताया कि ऐसे में लोगों को साफ सफाई के साथ रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें- बदायूं की सड़कों पर दौड़ेंगी पीआरबी, हर वक्त रहेंगी जनता के साथ
